Table of Contents
IPL 2022 में 10 जबरदस्त नियम लागू किये गए
दोस्तों आईपीएल 2022 26 मार्च से 29 मई तक चलने वाला लेकिन इस बार के आईपीएल में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है चाहे वो टीम हो या खिलाडी में फेरबदल हो या स्पोंसर जैसे बड़े बदलाव देखने को मिले है लेकिन इसी बिच एक IPL 2022 में 10 जबरदस्त नियम लागू किये गए है तो इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2022 में 10 जबरदस्त नियम लागू किये गए (10 New Rules Imposed By BCCI in IPL 2022) के बारे में बताने वाले है|
10 New Rules Imposed By BCCI in IPL 2022
26 मार्च से सुरु होने वाले आईपीएल के 15 वे सीजन में अब BCCI ने 10 येसे जबरदस्त नियम लागु किये है जिसे आपको जानना चाहिए जो इस बार के आईपीएल में देखने को मिलेंगे तो हमने आपके लिए आईपीएल 10 जबरदस्त नियमो को बारी बारी से बताने वाले है-
1. Strategic time out
दोस्तों अब तक के आईपीएल के 13 सालो के इतिहास में टाइम आउट 2.30 minutes का 2 बार लिया जाता था पहला टाइम आउट 9 ओवर तक फील्डिंग टीम ले सकती है और दूसरा टाइम आउट 16 ओवर तक यहाँ पर बेटिंग टीम ले सकती है लेकिन इस 2022 में BCCI ने इस टाइम को बडाकर 3 minutes कर दिया है जो इस साल अब 3 मिनट का टाइम आउट देखने को मिलेगा|
2. Boundary Line
आईपीएल इतिहास में अभी तक देखा गया की किसी स्टेडियम में छोटी लाइन होती है तो किसी स्टेडियम में बड़ी लाइन देखि गयी है लेकिन इस साल IPL 2022 में BCCI ने अपने स्टेडियम में बराबर बाउंड्री लाइन करने का फैसला लिया है अगर किसी ग्राउंड में 70 मीटर की बाउंड्री लाइन है तो पुरे आईपीएल में 70 मीटर की ही बाउंड्री होगी मतलब सभी टीमो को बराबर फ़ायदा मिलने वाला है|
3. 360* डिग्री Cameras in stadium
दरअसल इस साल के आईपीएल में अब टी-20 वर्ल्ड कप की तरह आईपीएल में भी 360* डिग्री कैमरा देखने को मिलेगा यानी की स्टेडियम के हर एक भाग में कैमरा दिखाई देंगे मतलब 360* डिग्री से फोटो और विडियो लाइव किये जायेंगे मतलब इस बार आईपीएल में 360* डिग्री एंगल से भी देखने को मिलेगा इसके साथ ही विकेट कीपर और बैट्समैन खिलाडियों के हेलमेट में भी कैमरा देखने को मिलेगा|
4. Penalty for slow over rate
BCCI ने slow over rate कप्तान पर 1 लाख रूपए का फाइन लगाती थी लेकिन अब BCCI ने कप्तान पर 1 लाख फाइन के अलावा भी टीम पर भी एक नया फाइन लागु किया है इसमें 90 मिनट में अगर कोई गेंदबाजी वाली टीम 20ओवर पूर्ण नहीं कर पायेगी तो आखरी over में उस टीम के एक एक्स्ट्रा एक प्लेयर को उस सर्कल में बुला लिया जायेगा यानी की टीम के लिए आखरी over डालना काफी मुस्किल होगा जहा पर हमने देखा है की ICC ने भी ये नियम लागु कर दिया है BCCI ने भी आईपीएल में इस नियम को लागु कर दिया है
उदारहण के तौर पर समझते है मुंबई इंडियन ने 90 मिनट में अपने 20 over दिल्ली के खिलाफ पूर्ण नही कर पाती है तो यहाँ पर 19 ओवर के बाद 20 वे over के पहले एम्पायर को बड़े सर्कल में 5 फील्डर होते है जिसमे से एक फील्डर को छोटे सर्कल में बुला लिया जायेगा मतलब आखरी over में केवल 4 ही फील्डर आउटर सर्कल में रहेंगे|
5. IPL Bio Bubble
आईपीएल के इतिहास में BCCI ने पहली बार सबसे छोटा Bio Bubble स्थापित किया है जहा BCCI ने केवल 3 दिन के लिए Bio Bubble के लिए corentine रखा है बाकी जगहों पर 7 ,10,12 दिन का corentine रखा है जहा आईपीएल ने केवल 3 दिन का ही corentine रखा है
6. Crowd in IPL
दरअसल आईपीएल ने इस साल आईपीएल को BCCI ने crowd के साथ कराने का फैसला लिया है आईपीएल 2022 के सुरुआती 15 मुकाबलों में 25% क्राउड देखने को मिलेगा 25% क्राउड से आईपीएल संभव होने पर फिर इसे 50% क्राउड कर दिया जायेगा फिर 75% कर दिया जायेगा और फिर आखिर में 100% क्राउड के साथ देखने को मिलेगा जहा स्टेडियम पूरा खचाखच भरा होगा जिससे क्रिकेट फेन आईपीएल और भी लुप्त उठा सकते है|
7. Ball Change After Six
इस बार BCCI ने आईपीएल में नया नियम बना लिया है लेकिन पिछले साल नियम में सिक्स लगने पर उस बाल को दुबारा से sanitize करके इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन इस बार के आईपीएल में सिक्स लगने पर उस बॉल को क्राउड के कारण इस्तेमाल नहीं किया जायेगा मतलब नई बाल का इस्तेमाल किया जायेगा इस बार के आईपीएल में हर बार के सिक्स लगने पर BCCI को हर एक बाल पर 18 हज़ार रूपए का नुकशान उठाना पड़ सकता है|
8. Mankad Run-Out Form
दोस्तों अब BCCI और ICC ने Mankad Run-Out को लेकर नियम बना लिया है अभी तक देख गया है की Mankad Run-Out एक controvary बन जाती थी लेकिन अब ये नियम में शामिल है की कोई भी खिलाडी कोई Mankad Run-Out कर सकता है उधारण से समझते है जब कोई खिलाडी पिच पर बेटिंग करने के लिए आता है तब non-strike वाला खिलाडी बॉल फेकने के पहले रन के लिए भाग जाता है तो उस खिलाडी को बॉलर पीछे की तरफ रन आउट कर सकता है जिसे हम Mankad Run-Out कहते है जो इस आईपीएल 2022 में देखने को मिलेगा|
9. Saliva Ban
अब आईपीएल ने Saliva को Ban कर दिया है मतलब Saliva से बॉल को क्लीन या साफ नही किया जा सकता है ना सिर्फ आईपीएल में बल्कि ICC में भी Saliva का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा
10. Group Stage & Playoffs
अभी तक आईपीएल में डबल राउंड रोबिन और प्लेऑफ के फ़ॉर्मेट में खेला जाता था यानी की एक टीम ग्रुप स्टेज में दूसरी टीम 2-2 मुकाबले खलती थी बाकी बचे सभी स्टेज से तो इस तरह से आईपीएल की सभी टीम 14-14 मुकाबले ग्रुप स्टेज में प्लेऑफ में खेल लेती थी लेकिन इस बार का फ़ॉर्मेट पूरी तरह बदल चूका है क्योकि इस बार के आईपीएल में डबल राउंड रोबिन ही नहीं बल्कि ग्रुप स्टेज के फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा यानी की ग्रुप स्टेज और प्लेऑफ के फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा क्योकि आईपीएल 2022 में कुल 10 टीम खेलने वाली है इस वजह से इस नियम में बदलवा किया गया है|
निष्कर्ष :
दोस्तों ये रहे कुछ आईपीएल 2022 में होने वाले नियमो में बदलाव जो की इस आईपीएल में देखने को मिलेंगे उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आईपीएल के सभी 10 नियमो के बारे में आप जान पाए होंगे अगर आप क्रिकेट फेन है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये ताकि और भी लोगो तक आईपीएल के नए नियम जान पाए -धन्यवाद्-
इन्हें भी पड़े :