IPL 2023 गुजरात टाइटन टीम का मालिक कौन है | Ahmadabad Team Ka Malik Kaun Hai

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है ,Ahmadabad Team Ka Malik Kaun Hai,और अहमदाबाद टीम को कितने में ख़रीदा गया, आपको बता दे की अहमदाबाद टीम का नाम बदलकर गुजरात टाइटन्स रखा गया है|

अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है (Ahmadabad Team Ka Malik Kaun Hai) :

अहमदाबाद टीम का मालिक CVC Capital Partners कंपनी है जिसने अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ रूपए में खरीदा है अहमदाबाद टीम को खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनी ने बोली लगाया थी जैसे की दुसरे नंबर पर अदानी कंपनी है अगर ये कंपनी मतलब CVC Capital Partners इस टीम को नहीं खरीदती है तो यह टीम को अदानी ग्रुप के नाम हो जाएगी.

12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में अहमदाबाद टीम का नाम बदलकर गुजरात टाइटन्स रखा गया इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे और कोच आशीष नेहरा होंगे

CVC Capital Partners कंपनी के बारे में :

CVC Capital Partners एक अमेरिका कंपनी है जो कई सारे खेलो में हिस्सेदारी लेती है जैसे फूटबाल और रग्बी जैसे खेलो में हिस्सा ले चुकी है और 11 साल तक F1 के मालिक भी रह चुके है CVC Capital Partners कंपनी ने पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी लीग में हिस्सेदारी ली है

CVC Capital Partners एक सलाहकार फ़र्म कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1981 में हुयी है और कंपनी का मुख्यालय लक्ज़मबर्ग में स्थित है और इसका मेन ऑफिस लन्दन में स्थित है

2006 से लेकर 2017 तक formula one की मालिक रह चुकी है और 2021 में CVC Capital Partners ग्रुप ने 6 देशो में रग्बी खेलो में हिस्सेदारी खरीदी हुई है.

गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 की दूसरी सबसे महंगी टीम है जिसे CVC कैपिटल पार्टनर्स ने 5625 करोड़ रुपए देकर ख़रीदा हैं|

इन्हें भी पड़े :

CVC Capital Partners (net worth) की नेटवर्थ :

CVC Capital Partners की नेटवर्थ 56 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है और कंपनी में अभी 3 लाख से ज्यादा लोग काम करते है CVC Capital Partners कंपनी ने 73 कंपनियों में निवेश किया है

Q : अहमदाबाद टीम का कप्तान कौन है?

Ans : हार्दिक पंड्या

Q : अहमदाबाद टीम का कोच कौन है?

Ans : आशीष नेहरा

Q : अहमदाबाद टीम का नाम बदलकर क्या रखा गया?

Ans : गुजरात टाइटन्स

Q : सीवीसी कैपिटल ने गुजरात टाइटन्स को कितने में ख़रीदा है?

Ans : 5625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment

WPL फ्री लाइव कैसे देखे 2023 TATA IPL 2023 के लिए BCCI ने जारी किये 5 नए नियम IPL 2023 Mini Auction: ऑटो-ड्राइवर के बेटे की ऑक्शन में खुल गई किस्मत जनिये कौन है IPL 2023 का सबसे महंगा प्लेयर कौन है
WPL फ्री लाइव कैसे देखे 2023 TATA IPL 2023 के लिए BCCI ने जारी किये 5 नए नियम IPL 2023 Mini Auction: ऑटो-ड्राइवर के बेटे की ऑक्शन में खुल गई किस्मत जनिये कौन है IPL 2023 का सबसे महंगा प्लेयर कौन है