Ajaz Patel Biography In Hindi | एजाज़ पटेल का जीवन परिचय

Ajaz Patel Biography in Hindi,( एजाज़ पटेल का जीवन परिचय, एजाज़ पटेल बॉलर ,एजाज़ पटेल का बिर्थप्लेस, एजाज़ पटेल की जाती, एजाज़ पटेल की उम्र, एजाज़ पटेल बोलिंग स्टाइल, एजाज़ पटेल की जाति, एजाज़ पटेल की नेट नेट इनकम, एजाज़ पटेल के रिकॉर्ड )

दोस्तों एजाज़ पटेल की कहानी बड़ी दिलचस्प है 3 दिसम्बर की श्याम भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बिच जब दुसरे टेस्ट मैच का खेल ख़त्म हुआ तो होटल की तरफ लौटता न्यूज़ीलैण्ड का एक खिलाडी वानखेड़े स्टेडियम की गैलेरी में लगे बोर्ड को देखा उस बोर्ड पर उन खिलाडियों के नाम लिखे थे जिन्होंने इस मैदान में 5 विकेट किये थे बोर्ड को लगातार देखते हुए इस गेंदबाज़ के मन में हसरत हुयी की काश उसका नाम भी इस बोर्ड पर दर्ज हुआ होता

फिर अगली सुबह भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बिच चल रहे मैच में वही गेंदबाज़ हाथो में गेंद थामे मैदान में उतरा तो जैसे पूरा इतिहास अपने नाम करने आया था दोस्तों हम बात कर रहे है न्यूज़ीलैण्ड के स्पिनर एजाज़ पटेल की जिन्होंने अपनी फिरकी का येसा जादू दिखाया की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया

एजाज़ पटेल ने भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बिच चल रहे दुसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी को अकेले ही पूरी टीम को आलआउट कर दिया उन्होंने भारत के सभी 10 विकेट चटकाए और इसके साथ ही वो येसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए ,एजाज़ पटेल से पहले इंग्लॅण्ड के जिम्लेकर ने 1956 में और भारत के अनिल कुम्ले ने 1999 में ये कारनामा किया था

एजाज़ पटेल जब 8 साल के थे तब ये पुरे परिवार के साथ न्यू ज़ीलैण्ड में सिफ्ट हो गए और इनको हमेशा से बोलिंग करने का बहुत सौक था और यह बचपन में प्रैक्टिस किया करते थे|

एजाज़ पटेल ने पहले मैच में 4 विकेट अपने नाम किये थे फिर दुसरे दिन जब वो गेंदबाजी करने आये तो उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट चटका दी और भारत के बल्लेबाज़ उनके सामने संभल कर खेल रहे थे अब चलिए जानते है एजाज़ पटेल पटेल का जीवन परिचय (Ajaz Patel Biography In Hindi)

Table of Contents

Ajaz Patel Biography In Hindi (एजाज़ पटेल का जीवन परिचय) :

पूरा नाम (neak name)एजाज यूनुस पटेल
उपनाम एजाज पटेल
जन्म तारीख 21 अक्टूबर 1988
जन्म स्थानमुंबई (महाराष्ट्र), भारत
काम (व्यवसाय)क्रिकेटर (बॉलर)
पिता का नामयूनुस पटेल
माता का नामशहनाज पटेल
स्कूलमाउंट मैरी स्कूल
कॉलेजअवोंडेल कॉलेज
शिक्षा अभी ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयतान्यूजीलैंड
उम्र33 साल (2021) 
रिकॉर्ड टेस्ट मैच (भारत vs न्यूज़ीलैण्ड)
धर्म इस्लाम
आय का स्रोतक्रिकेट

एजाज़ पटेल के रिकॉर्ड और आकडे :

  • इस टेस्ट सीरीज में दूसरी पारी में भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए है
  • एजाज़ पटेल ने अपने करियर का सबसे पॉवर फुल रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने भारत और न्यू ज़ीलैण्ड के बिच चल रहे दुसरे टेस्ट मैच के दुसरे दिन पुरे 10 विकेट लेने का वश्वस्तरीय रिकॉर्ड बनाया है

एजाज़ पटेल के माता पिता :

एजाज़ पटेल का जन्म महारास्त्र के मुम्बई शहर में हुआ था वह पेशे से क्रिकेटर है उनके पिता का नाम यूनुस पटेल और उसकी माँ का नाम है शहनाज पटेल है एजाज़ पटेल के पिता एक दुकानदार है और माँ एक शिक्षिका है

एजाज़ पटेल का करियर :

एजाज़ पटेल घरेलू क्रिक्केट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस के लिए खेलते हैं फिर एजाज़ पटेल ने 27 दिसम्बर 2015 को अजाज ने The Ford Trophy में खेलते हुए Center Bury टीम के खिलाफ अपने List-A करियर की शुरुआत की थी और अपना करियर तेज़ गेंदबाज़ी के रूप में किया था फिर उन्होंने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट करियर की सुरुआत की

एजाज़ पटेल की इनकम (net worth):

एजाज़ पटेल की नेट वर्थ को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है

FAQ :

Q : एजाज़ पटेल की उम्र कितनी है

Ans : एजाज़ पटेल की उम्र अभी 33 साल है

Q : एजाज़ पटेल की वाइफ का नाम क्या है

Ans : एजाज़ पटेल की वाइफ का नाम नीलोफर पटेल है.

Q : एजाज़ पटेल की नेट इनकम कितनी है

Ans : एजाज़ पटेल की कुल सम्पति अभी ज्ञात नहीं जल्द ही इसका जवाब आपको मिल जायेगा

Q : एजाज़ पटेल कौन है

Ans : एजाज़ पटेल न्यू ज़ीलैण्ड के क्रिक्केटर है

Q : एजाज़ पटेल कहा के रहने वाले है

Ans : एजाज़ पटेल वैसे तो भारत में जन्मे है लेकिन अभी न्यू ज़ीलैण्ड के निवासी हो गए है

Q : एजाज़ पटेल की जाती क्या है

Ans : एजाज़ पटेल इस्लाम धर्म से निवास करते है

Q : एजाज़ पटेल ने नया रिकॉर्ड कब बनाया

Ans : एजाज़ पटेल ने नया रिकॉर्ड 3-4 दिसम्बर 2021 को बनाया

Q : एजाज़ पटेल की सोशल मीडिया प्रोफाइल कौन कौन सी है

Ans : एजाज़ पटेल की सोशल मीडिया प्रोफाइल Instagram ,Facebook और twitter है

Q : एजाज़ पटेल की उचाई कितनी है

Ans : एजाज़ पटेल की उचाई 5 फिट 6 इंच है

Q : एजाज़ पटेल के कितने भाई बहन है

Ans : एजाज़ पटेल के भाई और बहन को लेकर कोई जानकारी अभी ज्ञात नहीं है

Q : एजाज़ पटेल की बोलिंग स्टाइल क्या है

Ans : एजाज़ पटेल- लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर है

Q : एजाज़ पटेल ने अब तक कुल कितने विकेट लिए

Ans : एजाज़ पटेल ने अब तक कुल 25 विकेट लिए है

Q : एजाज़ पटेल ने डेब्यू कब किया

Ans : एजाज़ पटेल ने 2018 में न्यू ज़ीलैण्ड की तरफ से चल रहे T-20 मैच से सुरुआत की

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment