Anuj Rawat Biography in Hindi : (अनुज रावत का जीवन परिचय ) अनुज रावत की पत्नी ,अनुज रावत की उम्र ,अनुज रावत का परिवार ,अनुज रावत का क्रिकेट करियर ,अनुज रावत का आईपीएल करियर ,अनुज रावत की नेट वर्थ ,अनुज रावत का जन्म स्थान ,अनुज रावत की शिक्षा ,अनुज रावत के क्रिकेट रिकॉर्ड , अनुज रावत से जुड़े सभी सवालो के जवाब आज इस आर्टिकल में मिलने वाले है अगर आप अनुज रावत के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढिये |
Anuj Rawat Biography in Hindi : अनुज रावत एक भारतीय क्रिकेटर है जो बेहतरीन विकेट कीपर और बल्लेबाज़ी के जाने जाते है 2018 में खेले गए एशिया कप में india under-19 की तरफ से खेल चुके है और शानदार प्रदर्सन के कारण अपनी टीम को जिताया और सुर्खियों में आये थे, अनुज रावत एक किसान वर्ग परिवार से आते है जिनका जन्म उतराखंड में हुआ है तो आईये जानते है अनुज रावत का सम्पूर्ण जीवन परिचय|
Table of Contents
Anuj Rawat Biography in Hindi (अनुज रावत का जीवन परिचय)
Anuj Rawat Biography in Hindi : अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को एक किसान परिवार में हुआ और अनुज रावत उतराखंड राज्य के रहने वाले है और वह हिन्दू धर्म से आते है उनका पूरा नाम अनुज वीरेंद्र पाल रावत है और वह अभी 22 साल के है
नाम | अनुज रावत |
पूरा नाम | अनुज वीरेंद्र पाल रावत |
पिता का नाम | वीरेंद्र पाल सिंह रावत |
माता का नाम | ज्ञात नहीं |
जन्म तारीख | 17 अक्टूबर 1999 |
जन्म स्थान | रूपपुर, रामनगर, उत्तराखंड |
उम्र | 22 साल |
व्यवसाय | क्रिकेटर |
धर्म | हिन्दू |
भाई | प्रशांत रावत |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
कोच मेंटर | सतीश पोखरियाल |
बल्लेबाजी | बाएं हाथ के बल्लेबाज |
दूसरी भूमिका | विकेट कीपर |
घरेलू राज्य टीमें | दिल्ली, इंडिया अंडर-19, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली अंडर-19 |
जर्सी नंबर | 55 |
शिक्षा | स्नातक |
नेटवर्थ | 2 से 4 करोड़ संभावित |
अनुज रावत जन्म ,परिवार और शिक्षा
अनुज रावत का पूरा परिवार उतराखंड के रामनगर से है उनके पिताजी किसान है और उनके पिताजी का नाम वीरेंद्र पाल सिंह रावत है और उनकी माँ एक गृहणी है जो घर का सारा काम संभालती है अनुज रावत का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम प्रशांत रावत है उनका परिवार हमेशा से ही अनुज को क्रिकेट के प्रति पूरा सपोर्ट करता था इस वजह से उनका जूनून और भी बढता गया और आज आईपीएल में खेलते नजर आ रहे है
अनुज रावत पढाई में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रहती थी उनका खेल के प्रति ज्यादा लगाव और ध्यान रहता था अनुज रावत ने अपनी सुरुआती शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की थी उनके बाद स्नातक के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली के अपनी स्नातक की डीग्री पूरी की |
अनुज रावत का क्रिकेट करियर
अनुज रावत ने अपने क्रिकेट करियर की सुरुआत 14 साल की उम्र से ही कर दी थी जब वह 14 साल के थे तब वो अपने पिताजी के साथ खेल जाया करते थे लेकिन अनुज रावत का क्रिकेट के प्रति ज्यादा इंटरेस्ट रहता था उनके बाद उनके पिताजी ने उनका दाखिला दिल्ली क्रिकेट अकादमी में करवाया वह अनुज की मुलाकात एक सतीश नाम के क्रिकेट कोच से हुयी और उस कोच ने अनुज रावत के खेल को पहचाना और कड़ी क्रिकेट ट्रेनिंग देना सुरु किया और उस ट्रेनिंग के दौरान अनुज के बैटिंग लाइन पर पूरा ध्यान दिया गया
अनुज रावत को 2017 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेल में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट दिल्ली की तरफ से खेला | अनुज रावत ने डोमेस्टिक खेल में डेब्यू दिल्ली की तरफ से असम के खिलाफ रणजी ट्राफी के दौरान खेला था उसके बाद अनुज रावत ने अपना सयद मुस्तक अली ट्राफी T-20 मुकाबला 21 फरवरी 2019 को खेला और उनका प्रदर्सन काफी अच्छा था, फिर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ india under-19 टीम में टाई कप्तान थे |
अनुज रावत का आईपीएल करियर
आईपीएल 2020 में अनुज रावत को राजस्थान रॉयल की टीम ने 80 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम ने अनुज रावत को 3.40 करोड़ रूपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने 27 मार्च 2022 के आईपीएल में पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला
अनुज रावत से जुड़े तथ्य एवं रिकॉर्ड
- अनुज रावत ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए under-19 टीम के अनुज रावत 2 बार कप्तान भी रह चुके है
- 2021 के आईपीएल में अनुज रावत को राजस्थान रॉयल ने 80 लाख रूपए में खरीदा था
- अनुज रावत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 7 चौके और छक्के की मदद से 95 रनों की शानदार पारी खेली |
- अनुज रावत 2018 में, खेले गए एशिया कप में इंडिया अंडर- 19 की ओर से बांग्लादेश की टीम को हराकर भारत को को फाइनल मैच में शानदार जीत दिलाई थी |
अनुज रावत से जुड़े सवालो के जवाब FAQ :
Q : अनुज रावत की उम्र कितनी है?
ANS : अनुज रावत की उम्र अभी 22 साल है
Q : अनुज रावत अभी कितने साल के है?
ANS : अनुज रावत अभी 22 साल के है |
Q : अनुज रावत कहाँ से है?
ANS : अनुज रावत उतराखंड के रूपपुर, रामनगर से है
Q : अनुज रावत आईपीएल प्राइस?
ANS : अनुज रावत का आईपीएल प्राइस 3.40 करोड़ रूपए है
Q : अनुज रावत की नेटवर्थ कितनी है?
ANS : अनुज रावत की नेट वर्थ 2 से 4 करोड़ रूपए है
Q : अनुज रावत किस टीम के खिलाडी है?
ANS : अनुज रावत रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के खिलाडी है
Q : अनुज रावत किस राज्य से है?
ANS : अनुज रावत उतराखंड राज्य से है
इन्हें भी पड़े :