आयुष बडोनी का जीवन परिचय | Ayush Badoni Biography in Hindi

हेल्लो दोस्तों : आज इस आर्टिकल में हम आपको आयुष बडोनी का जीवन परिचय (Ayush Badoni Biography in Hindi) आयुष बडोनी कौन है ,आयुष बडोनी की उम्र क्या है ,आयुष बडोनी कहा के रहने वाले है ,आयुष बडोनी की वाइफ का नाम क्या है ,आयुष बडोनी न करियर कैसा है ,आयुष बडोनी networth क्या है ,आयुष बडोनी का जन्म स्थान कहा का है ,आयुष बडोनी का एजुकेशन क्या है तो आयुष बडोनी से जुडी सभी बाते इस आर्टिकल में बताने वाले है

आयुष बडोनी कौन है :

आयुष बडोनी एक भारतीय क्रिकेटर है और वो घरेलु महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड की तरफ से खेलते है और आयुष बडोनी ने लखनऊ टीम की तरफ से खलेते हुए आईपीएल 2022 में डेब्यू किया है आपको बता दे आयुष बडोनी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और साथ में स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं आयुष बडोनी ने 11 जनवरी 2021 को दिल्ली के लिए अपना T-20 डेब्यू 2020-2021 सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्राफी में किया था |

इन्हें भी पड़े :

Ayush Badoni Biography in Hindi

नाम आयुष बडोनी
पिता
माता
जन्म तिथि03 दिसंबर 1999
जन्म स्थानदिल्ली
मुख्य भूमिकाबल्लेबाजी
बल्लेबाजीदायें हाथ से
आईपीएल टीमलखनऊ सुपर जाएंट्स
आईपीएल डेब्यूगुजरात टाइटंस के खिलाफ
जर्सी नंबर
घरेलू टीमदिल्ली
नेट-वर्थ
शैक्षिक योग्यता
व्यवसाय
शौक

आयुष बडोनी का जीवन परिचय

आयुष बडोनी दिल्ली के रहने वाले है आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को हुआ है आयुष बडोनी U-19 प्लेयर है उन्होंने आईपीएल में बहुत कम उम्र में डेब्यू किया है अभी उनकी उम्र 22 साल है उन्होंने अपनी एजुकेशन दिल्ली के बाराखम्बा रोड के मॉडर्न स्कूल से ली है

आयुष बडोनी अंडर 19 प्लेयर रह चुके है बताया जाता है की इन्होने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए 9 साल से ही शुरुआत कर दी थी ,आयुष गेंद और बल्लेबाज़ी दोनों में ही अच्छा प्रदर्सन किया है इसलिए वो बेटिंग के साथ साथ बोलिंग भी कर लेते है आपको बता दे की इन्होने अपनी गेंदबाज़ी से श्रीलंका के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच अंडर-19 में 4 विकेट लिए थे

आयुष बडोनी हम भारतीयों के लिए एक प्रेरणादायक बन गए है जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही क्रिकेट जगत के काफी कुछ करके दिखाया है और हमें इस बात पर गर्व है और जी प्रकार उन्होंने आईपीएल के पहले मुकाबले में 54 रन की एक शानदार पारी खेली वहा से लोगो के दिल में एक अलग पहचान बनायीं है

आयुष बडोनी का आईपीएल सफ़र

  • आयुष बडोनी का आईपीएल 2022 डेब्यू हुआ है आयुष बडोनी को लखनऊ टीम फ्रैंचाइज़ी ने 20 लाख रूपए में ख़रीदा है
  • आयुष बडोनी ने लखनऊ टीम की तरफ से डेब्यू किया है 28 मार्च को हुए लखनऊ और गुजरात टाइटन के बिच पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए 54 रन बनाये
  • इस मैच में आयुष बडोनी ने 41 गेंदों में 4 चौके 3 छक्के के साथ पुरे 54 रन की पारी खेली जो की उनका डेब्यू काफी सफल रहा है
  • आपको बताना चाहते है की इससे पहले आयुष बडोनी पहले सिर्फ टी-20 मैच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रफी में खेले थे जिनमे उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाये थे
  • आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में ही आयुष बडोनी अर्धशतक की पारी खेली जो की टीम के लिए एक बड़ा योगदान दिया था

FAQ : Ayush Badoni Biography in Hindi

Q : Ayush Badoni की बॉलिंग स्टाइल क्या है ?

Ans : Ayush Badoni राइट-आर्म ऑफब्रेक बॉलर है।

Q : आयुष बडोनी की अभी उम्र क्या है?

Ans : आयुष बडोनी की उम्र 22 साल है |

Q : आयुष बडोनी की वाइफ का नाम क्या है?

Ans : आयुष बडोनी की अभी सादी नहीं हुयी है |

Q : आयुष बडोनी ने IPL में कब डेब्यू किया?

Ans : आयुष बडोनी ने IPL 2022 में डेब्यू किया है |

Q : आयुष बडोनी ने पहले IPL मैच में कितने रन बनाये थे?

Ans : आयुष बडोनी ने पहले मैच में उन्होंने 54 रन बनाये थे |

Q : आयुष बडोनी किस टीम से खेलते है?

Ans : आयुष बडोनी IPL 2022 की नयी टीम लखनऊ सुपर जेंट्स की तरफ से खेलते है |

Q : आयुष बडोनी ने पहला मैच कौनसा खेला?

आयुष बडोनी ने पहला टी-20 मैच खेला |

Q : आयुष बडोनी किस हाथ के बल्लेबाज़ है ?

Ans : आयुष बडोनी दांये हाथ के बल्लेबाज़ है।

Q : आयुष बडोनी को लखनऊ टीम ने कितने में ख़रीदा?

Ans : आयुष बडोनी को लखनऊ टीम फ्रैंचाइज़ी ने 20 लाख रूपए में ख़रीदा है |

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment