नितीश राणा का जीवन परिचय 2023 – Cricketer Nitish Rana biography in Hindi

नितीश राणा एक उभरते हुए युवा क्रिकेट खिलाड़ी है। यह एक उभरते हुए आक्रामक बल्लेबाज है। यह अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। यह घरेलू मैचों में दिल्ली को ओर से खेलते है और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते है। आज के इस आर्टिकल में हम इन्ही की जीवनी को देखने वाले है। इस आर्टिकल में हम नितीश राणा की सम्पूर्ण जीवनी (नितीश राणा का जीवन परिचय) को विस्तार से जानेंगे। हम इनके बचपन के दिनों से लेकर क्रिकेट करियर को जानेंगे। तो आईए इसकी शुरुवात हम इनके शुरू के दिनो से करते है। इसके बाद हम अन्य चीजों को जानेंगे। 

नितीश राणा का शुरुवाती दिन और बचपन 

नितीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को दिल्ली में हुआ था। इनका पूरा नाम नितीश दारा राणा है। इनके पिता का नाम दारा सिंह राणा है और मां का नाम सतीश राणा है। नितीश को क्रिकेट का शौख बचपन से ही था और यह अकसर इसमें लगे रहते थे। यह अकसर खेल पर अधिक और पढ़ाई पर काम ध्यान देते थे। इन्होने अपना परमभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से किया। यह अपने स्कूल के तरफ से भी खेलते थे। आईए अब हम इनके पूरे जीवन को एक नजर में देखते है।

नितीश राणा का जीवन परिचय

नामनितीश राणा
पिता का नामदारा सिंह राणा
मां का नामसतीश राणा
जन्मदिन27 दिसंबर 1993
उम्र28वर्ष
निवासदिल्ली
पेशाभारतीय बल्लेबाज
वैवाहिक स्थितिशादीसुदा
पसंदीदा खिलाड़ीसचिनतेंदुलकर
आईपीएल टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
कोचसंजय भारद्वाज
हॉबीतैराकी और घूमना

नितीश राणा का घरेलू मैचेस 

नितीश ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2015-16 के दौरान रणजी ट्रॉफी के साथ किया। इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा बैटिंग का प्रदर्शन किया और पूरे सीजन में सबसे अधिक 557 रन बनाया। इसके बाद इन्होंने इसी वर्ष दिल्ली की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस दौरान यह सबसे अधिक छका लगाने वाले बल्लेबाज रहे। इन सभी इनिंग्स ने इन्हें काफी नाम कमा के दिया और नितीश राणा एक जाने माने क्रिकेटर बन गए। इन्होंने कई मैचों में अपने टीम को मुसीबतों से निकला और जानदार प्रदर्शन किया। 

नितीश राणा का आईपीएल करियर

नितीश राणा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते है। यह कोलकाता के लिए काफी अच्छे प्लेयर साबित हुए है, इन्होंने अपने टीम के लिए कई बार मैच जिताऊ पारी खेला है। यह एक मध्यक्रम के काफी अच्छे प्लेयर है। साल 2020 आईपीएल सीजन में इन्होने 14 मैचों में कुल 352 रन बनाया था। इनके इसी प्रदर्शन के बदौलत कोलकाता ने इन्हें रिटेन रखा है और यह अभी भी इसी टीम से जुड़े हुए है। आईपीएल मैचों में यह काफी आक्रामक बल्लेबाज बन जाते है और किसी भी मैच में ताबरतोर बल्लेबाजी कर सकते है। 

नितीश राणा का अंतराष्ट्रीय करियर

आईपीएल मैचों में शानदार पारी खेलने के बाद से नीतीश सेलेक्टर्स के नजर में थे। और इनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा था की साल 2021 में इन्हे श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए चुना गया। इन्हे ओडीआई और T20 टीम में जगह दी गई। इसके बाद 23 जुलाई 2021 को इन्होंने अपना पहला ओडीआई मैच खेला। इसके बाद 28 जुलाई 2021 को इन्होने अपना पहला T20 मैच खेला। हालाकि इस दौरान यह कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इन्हे टीम से ड्रॉप कर दिया गया। हालाकि इसके बाद भी यह आईपीएल में खेलते रहे है। आईए अब हम इनके द्वारा खेले गए सभी प्रकार के मैचों का ओवरऑल स्टैट्स पर नजर डालते है। 

नितीश राणा का ओवरऑल बैटिंग स्टैट्स 

फार्मेटकुलमैचकुलरनएवरेज
ओडीआई177
T202157.5
आईपीएल91218128.3
1st क्लास43249040.2
लिस्ट 68207338.4

नितीश राणा का वैवाहिक जीवन 

नितीश राणा ने 18 फरवरी 2019 को अपनी गर्लफ्रेंड सांची मारवाह से शादी की थी। सांची और नितीश काफी समय से एक दूसरे के साथ थे। सांची मारवाह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। दोनो अभी एक खुशहाल शादीशुदा जीवन को एंजॉय कर रहे है। 

नितीश राणा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 

अपने घरेलू मैचों के डेब्यू में रणजी ट्रॉफी के दौरान यह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इन्होंने इस दौरान 14 मैचों में कुल 352 रन बनाया था। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 21 छक्के के साथ यह सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 

नितीश राणा अपने क्रिकेट की सफलता का श्रेय रिकी पोंटिंग को मानते है। इसके अलावा सचिन तेंडुलकर को यह अपना आदर्श मानते है। 

नितीश बाए हाथ से बल्लेबाजी करते है जबकि दाए हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते है। 

नीतीश राणा ने अपने गर्लफ्रेंड से शादी किया हुआ है। जिसका नाम सांची मारवाह है। 

नितीश राणा से जुड़े कुछ सवाल जवाब 

Q : नितीश राणा आईपीएल में किस टीम में है?

Ans : नितीश राणा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते है। 

Q : नितीश राणा कितने वर्ष के है और इनका जन्म कब हुआ था? 

Ans : नितीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को हुआ था और यह 28 वर्ष के है।

Q : नितीश राणा घरेलू मैचों में किसको रिप्लेस करके कैप्टन बने थे?

Ans : नितीश राणा घरेलू मैचों में दिल्ली को टीम की ओर से खेलते है। इन्होंने गौतम गंभीर को रिप्लेस करके दिल्ली के कप्तान बने थे। 

Q : नितीश राणा की पत्नी का क्या नाम है?

Ans : नितीश राणा की पत्नी का नाम सांची मारवाह है। यह इनकी गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है। और यह पेशे से एक आर्किटेक्ट भी है। 

Q : नितीश राणा किस कंट्रोवर्सी में फंसे थे? 

Ans : नितीश राणा उम्र की गड़बड़ी को लेकर फंसे थे। 

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने एक उभरते हुए युवा बल्लेबाज नितीश राणा के बारे में जाना। हमने इनके करियर से लेकर पर्सनल लाइफ को भी जाना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अपने विचार कमेंट करे और हमे बताए। अगर आपके पास कोई सुझाव है या कोई शिकायत है तो हमे बताना न भूले। मिलते है फिर नए आर्टिकल के साथ तब तक आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़े और जानकारी ले। ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूले। 

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment