गुजरात टाइटंस इस साल 2022 में शामिल एक नयी टीम थी जो आईपीएल के 15 वे सीजन में शामिल की गयी थी गुजरात टाइटंस की फ्रैंचाइज़ी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को 5625 करोड़ रूपये मिली थी गुजरात टाइटंस का नाम बदल दिया गया है पहले इसका नाम अहमदाबाद नाम से था गुजरात टाइटंस के मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स है,
आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इससे पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को देने की आखिरी तारीख थी
आपको बताते चले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास 19.25 करोड़ रूपए का पर्स बाकी है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम 3 ऑक्शन में 3 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है
Table of Contents
IPL 2023 -गुजरात टाइटंस टीम का कप्तान कौन है:
आईपीएल 2023 में भी हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे पिछले आईपीएल में गुजरात टाइटन ने फाइनल का ख़िताब जीता था जी वजह से हार्दिक पंड्या की जगह पक्की है
इन्हें भी पड़े :
Gujarat Titans Team ka captain kaun hai :
दोस्तों गुजरात टाइटंस टीम ना केवल कप्तान बल्कि इस टीम ने खिलाडी और कोच को लेकर भी कई बड़े बड़े फैसले लिए गये है
दोस्तों पिछले कुछ दिनों में अहमदाबाद (गुजरात टाइटंस) टीम काफी खामोस नजर आ रही थी क्योकि इस टीम के ऊपर कैश चल रहा था जहा गुजरात टाइटंस के ओनर CVC कैपिटल उनके पार्टनर सट्टे बाज़ी के कैश में फसे हुए थे और इसी कारण अहमदाबाद टीम पर संदेह था की ये टीम खेल भी पायेगी की नहीं लेकिन अब ये कैश ख़तम हो चूका है और अहमदाबाद (गुजरात टाइटंस) की टीम को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है

रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद टीम ने श्रेयस अय्यर को नही बल्कि हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान चुना है IPL 2023 के लिए दरअसल हार्दिक पंड्या को कप्तान चुनने के पीछे की वजह कई सारी बताई जा रही है पहली बात तो यह है की अहमदबाद (गुजरात टाइटंस) टीम ये गुजरात शहर के बेस पर है और हार्दिक पंड्या गुजरात से ही है तो फेन बेस की वजह से हार्दिक पंड्या को अहमदबाद टीम का कप्तान बनाया गया है
Gujarat Titans Full Squad ( गुजरात टाइटंस प्लेयर लिस्ट)
- Hardik Pandya
- Rashid Khan
- Shubman Gill
- Mohammad Shami
- David Miller
- Jason Roy
- Wriddhiman Saha
- Matthew Wade
- Lockie Ferguson
- Abhinav Sadarangani
- Rahul Tewatia
- Noor Ahmad
- Sai Kishore
- Dominic Drakes
- Vijay Shankar
- Jayant Yadav
- Darshan Nalkande
- Yash Dayal
- Sai Sudharsan
- Gurkeerat Singh
- Alzarri Joseph
- Varun Aaron
- Pradeep Sangwan
गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज-
रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन
गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद
इन्हें भी पड़े :