हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय। Hardik Pandya Biography In Hindi 2023

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय : हार्दिक पांड्या एक तूफानी बल्लेबाज और किफायती गेंदबाज है। यह भारत की और से सभी फॉर्मेट में खेलते है। हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। अपने जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले हार्दिक पांड्या की लाइफ काफी दिलचस्प है। कभी 500 रुपए मैच फीस के साथ खेलने वालें पांड्या आज अंतराष्ट्रीय मैचों में खेलते है।

आज के इस आर्टिकल में इन्ही के बार में जानने जा रहे है। इस आर्टिकल में हम हार्दिक पांड्या से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात को जानेंगे। हार्दिक के शुरुवाती दिनों से लेकर इनके करियर तक। तो आईए, इसकी शुरूआत हम इनके बचपन के दिनों से करते है।

Table of Contents

हार्दिक पंड्या का परंभिक जीवन और बचपन

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय : हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में गुजरात के सूरत शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या और माता का नाम नलिनी पांड्या है। इनके छोटे भाई का नाम कुणाल पांड्या है। कृणाल पांड्या भी एक जाने माने बल्लेबाज है। दोनो भाई को बचपन से क्रिकेट से लगाव था। इनके पिता बताते है की दोनो भाई अक्सर पढ़ाई की जगह खेल खुद पर ज्यादा ज्यादा ध्यान देते थे।

इनके पिता सूरत में ही एक कार इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत थे। अपने दोनो बेटो की पढ़ाई और क्रिकेट ट्रेनिग के लिए पूरा परिवार वडोदरा शिफ्ट हो गया। यहा आकर हार्दिक और कुणाल ने पूर्व क्रिकेटर किरण मोर की क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिग ली। यही से इन्होंने अपने खेल को निखारा।

इन्हें भी पड़े :

हार्दिक पांड्या की पूरी जीवनी के नजर में

पूरा नामहार्दिक पांड्या
जन्म तिथि11 अक्टूबर 1993
पिता का नामहिमांशु पांड्या
मां का नामनलिनी पांड्या
स्कूलिंगMK High school, vadodara (Gujarat)
रिलीजनहिंदू
लंबाई1.83m
वजनतकरीबन 75kg
ओडीआई डेब्यू16 अक्टूबर 2016 न्यू जीलैंड के खिलाफ
T20 डेब्यू27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टेस्ट डेब्यू26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ
आईपीएल टीमगुजरात टाइटंस
हॉबीघूमना फिरना और गाने सुनना
फेवरेट प्लेयरवसीम जफर
वैवाहिक स्थितिसाल 2020 में नताशा स्टैनकोविक से शादी किया।

हार्दिक पंड्या का घरेलू मैचेस और आईपीएल

हार्दिक पंड्या ने अपने घरेलू मैचों की शुरुआत बड़ौदा क्रिकेट टीम की और के साथ खेलने के साथ की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के दौरान इन्होने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हार्दिक को असली पहचान साल 2016 में मिली जब इन्होंने बड़ौदा की और से खेलते हुए, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 86 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में इन्होंने 8 छक्के लगाए। इस मैच ने इन्हें स्टार बना दिया था।

साल 2015 आते आते हार्दिक पांड्या ने अपने घरेलू मैचों के प्रदशन के बदौलत आईपीएल में भी खेलना  शुरू कर दिया था। शुरुआत में इन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेला। अभी हाल के वर्ष 2022 में हार्दिक पांड्या नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान बनाए गए थे। अपने बेहतरीन कप्तानी और प्रदर्शन के बदौलत इनकी टीम अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने में सफल रही है।

हार्दिक पंड्या का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत

हार्दिक पांड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मैच से किया था। इस मैच में इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद इसी वर्ष इन्होंने टेस्ट और ओडीआई में भी डेब्यू किया। 16 अक्टूबर 2016 को भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान, इन्होंने ओडीआई में डेब्यू किया था। वही टेस्ट मैचों में इन्होने 2016 में ही 26 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

अब तक इनके द्वारा खेले है मैचों में इन्होंने ओवरऑल एक ऑल राउंडर की भूमिका निभाई है। इनके स्टैट्स, इनके प्रदर्शन को बखूबी दिखाते है। बालेबाजी और गेंदबाजी के स्टैट्स कुछ इस प्रकार है:

ओवरऑल बल्लेबाजी स्टैट्स

फॉर्मेटकुल मैचकुल रनएवरेजस्ट्राइक रेट
टेस्ट1153231.373.9
ओडीआई 66138633.8115.6
T2077103624.7145.5
आईपीएल107196330.2147.6

ओवरऑल गेंदबाजी स्टैट्स

फार्मेटकुल मैचकुल विकेटइकोनॉमीएवरेज
टेस्ट11173.3831.1
ओडीआई66635.5538.7
T2077608.3427.4
आईपीएल107508.7530.7

हार्दिक पांड्या की मैरिड लाइफ

हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में डांसर और एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक से शादी कर लिया। अभी यह एक खुशहाल मैरिड लाइफ का आनंद ले रहे है। इनका एक बच्चा भी है, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है। हार्दिक अक्सर अपने पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखते है। फैंस को इन दोनो को एक साथ देखना काफी अच्छा लगता है।

रिकॉर्ड्स एंड अचीवमेंट

  • हार्दिक पांड्या उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होने अपने डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता हो।
  • हार्दिक पांड्या के नाम टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने एक टेस्ट मैच में दौरान एक ओवर में 26 रन बनाया था।
  • हार्दिक पांड्या ने एक T20 मैच में 4 विकेट लेने के साथ ही अर्ध शतक भी लगाया था। यह ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे।
  • T20 मैचों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ियों के सूची में हार्दिक 6 वे नंबर पर काबिज है।

हार्दिक पांड्या से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • हार्दिक पांड्या में अपने क्रिकेट ट्रेनिग की शुरुआत किरण मोर के अकादमी से किया था।
  • हार्दिक में एक इंटरव्यू में बताया था की वह अपने शुरुवाती दिनो में पैसों के लिए भाड़े पर खेलते थे।
  • हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थीं।
  • शुरू के दिनों में हार्दिक लेग स्पिनर थे, लेकिन बाद में वह तेज गेंदबाज बन गए।
  • हार्दिक पांड्या और उनके भाई बचपन में मैगी ब्रदर के नाम से जाने जाते थे।

हार्दिक पांड्या से जुड़े कुछ सवाल जवाब (FAQ)

Q. हार्दिक पांड्या आईपीएल में किस टीम की ओर से खेलते है?

Ans : हार्दिक पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस की और से खेलते है। यह इस टीम में कप्तान के तौर पर खेलते है।

Q. हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टैनकोविक है।

Q. हार्दिक पांड्या का नेटवर्थ कितना है?

Ans : हार्दिक पांड्या का नेट वर्थ लगभग 77 करोड़ है।

Q. हार्दिक पांड्या किस तरह की गेंदबाजी करते है?

Ans : हार्डिक पांड्या दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज है।

Q. हार्दिक पांड्या के भाई का क्या नाम है?

Ans : हार्दिक पांड्या के भाई का नाम कृणाल पांड्या है। यह भी अपने भाई की तरह क्रिकेट खेलते है।

निष्कर्ष

भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी जीवनी अपने आप में प्रेरणा का सोर्स है। आज के इस आर्टिकल में हमने ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में जाना। हमने हार्दिक पांड्या के जमीन से आसमान तक के सफर को इस आर्टिकल में जाना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमे जरूर बताए। भविष्य में ऐसे ही आर्टिकल पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करले। मिलते है फिर एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए अलविदा।

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment