IPL 2023 : हैदराबाद टीम का मालिक कौन है : दोस्तों हर साल आईपीएल होता है और आईपीएल में काफी बदलाव भी होते रहते है और 2022 में ही 2 नयी टीम शामिल हुयी है लखनऊ और गुजरात है इस टीम के बारे में बहुत कुछ सर्च कर रहे होते है इसी बिच एक सवाल निकलकर सामने आता है की हैदराबाद टीम का मालिक कौन है तो आईये जानते है हैदराबाद टीम का मालिक कौन है तो आईये जानते है-
Table of Contents
IPL 2023 : हैदराबाद टीम का मालिक कौन है
IPL 2023 : हैदराबाद टीम का मालिक कौन है : दोस्तों हैदराबाद टीम के मालिक कलानिधि मारन जी है जो सन टीवी नेटवर्क (sun TV network) कंपनी के मालिक हैं हैदराबाद टीम की एंट्री सन 2013 के आईपीएल में हुयी थी तो इस टीम का मालिकाना हक़ कलानिधि मारन जी ही है जो सुरुआत से ही हैदराबाद टीम के मालिक है.तो आईये अब जानते है कलानिधि मारन के बारे में-
कलानिधि मारन कौन है (about कलानिधि मारन)
दोस्तों चेन्नई की प्रमुख कंपनी सन टीवी नेटवर्क (sun TV network) जो टीवी चैनल का समूह है जिनके मालिक कलानिधि मारन जी है दोस्तों कलानिधि मारन जी भारत के 78 वे सबसे आमिर आदमी है और उनकी कुल सम्पति 19363 करोड़ रूपए यानी की (2.6 अरब डॉलर) है
हैदराबाद टीम की IPL में एंट्री :
वैसे तो हैदराबाद टीम की सुरुआत सन 2012 में ही हो गयी थी लेकिन हैदराबाद टीम की आईपीएल में एंट्री सन 2013 में हुयी थी उस समय हैदराबाद टीम के मालिक कलानिधि मारन ने 425 करोड़ रूपए में ख़रीदा था

हैदराबाद टीम कब विजेता हुयी (hydrabad team winner in 2016)
सन राइज हैदराबाद ने सन 2016 में अपना शानदार प्रदर्शन के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ हुए फाइनल मैच में बैंगलोर को हराकर एक शानदार जित अपने नाम की थी.
2016 में हुए आईपीएल फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हराया था जो बहुत रोमांचक मैच हुआ था यहाँ पर हैदराबाद टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाया था फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट गवाकर 200 रन ही बना पाई थी
हैदराबाद टीम का आईपीएल करियर :
हैदराबाद टीम ने अभी तक 2 बार फाइनल में पहुची है और 4 बार सेमिफिनल में पहुचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है इसके पहले हैदराबाद टीम 2016 और 2018 में फाइनल में पहुच चुकी है जिसमे 2016 का फाइनल अपने नाम की थी और 2018 का फाइनल चेन्नई टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
IPL फाइनल मैच | विजेता | उपविजेता |
IPL 2016 | हैदराबाद | बैंगलोर |
IPL 2018 | चेन्नई | हैदराबाद |
हैदराबाद सेमिफिनल मैच हिस्ट्री :
हैदराबाद टीम 4 बार सेमिफिनल में पहुची है IPL 2013, IPL 2017 , IPL 2019 , IPL 2020 तक सेमिफिनल में पहुची थी जो की बहुत ही कम टीमें इस पोजीशन में पहुचती है.
इन्हें भी पड़े :