Table of Contents
IPL 2023 लखनऊ टीम का कोच कौन है-Lucknow Team Ka Coach Kaun Hai :
दोस्तों जिम्बाब्वे टीम के पूर्व शानदार खिलाडी और वर्तमान में क्रिकेट सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले एंडी फ्लावर को आईपीएल की नयी टीम लखनऊ ने अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया है ये खबर कुछ समय पहले से ही चल रही थी की लखनऊ टीम के कोच एंडी फ्लावर बनेगे वैसे लखनऊ टीम के कोच बनने की रेस में कई दिग्गज का नाम सामने आया था जिसमे एंडी फ्लावर के साथ डेनिअल विटोरी और आशीष नेहरा का नाम भी शामिल था लेकिन आखिरकार एंडी फ्लावर का बतौर खिलाडियों का प्रदर्सन और एक कोच के रूप में उनके रिकॉर्ड ने उन्हें लखनऊ टीम का हेड कोच बना दिया गया इस रेस में वह बाज़ी मार गए
IPL 2023 लखनऊ आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के मालिक संजीव गोयनका ने एंडी फ्लावर को हेड कोच नियुक्त करने के बाद ESPN Cricinfo को बताया की एंडी फ्लावर का नंबर आने वाला है उनका बतौर खिलाडी करियर और बतौर अनुभव शानदार रहा है इस वजह से फ्लावर को हेड कोच की भूमिका सौपी गयी है
इन्हें भी पड़े :
Andy Flower क्या कहते है :
IPL 2023 लखनऊ टीम के हेड कोच नियुक्त होने के बाद Andy Flower ने ESPN Cricinfo को बताया की आज के समय में आकड़ो की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इसके अलावा किसी व्यक्ति को परखना और तराशना भी मेरे कोचिंग का एक प्रमुख हिस्सा है जब मई इंग्लैंड में था तो क्रिकेट को एक अलग नजरिए से खेला और देखा ज्यादा था एक कोच के तौर पर मुझे अपनी भूमिका और गहरे ढंग से समझने को मिला
आकड़ो की भूमिका भी बेहद अहम् होती है लेकिन आपको यहाँ नहीं भूलना चाहिए की आप एक इन्सान को सिखा रहे है या उससे खिलवाड़ कर रहे है मैंने अपने करियर में सबसे अहम् चीज जो सिखा वह यह की इन्सान की देख रेख करना ज्यादा मुश्किल है एक खिलाडी को तरासने की तुलना में एंडी फ्लावर बतौर कोच अब लखनऊ की टीम की सेवा करने वाले है इससे पहले वो 2 सालो की आईपीएल टीम पंजाब का हिस्सा थे
Andy Flower का करियर :
- Andy Flower इंग्लैंड की रास्ट्रीय टीम का मुख्य कोच भी रहे है
- Andy Flower के रहते इंग्लैंड ने 2010 में T-20 वर्ल्ड कप जीता है
- Andy Flower अपनी टीम को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था
- Andy Flower जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान भी है
- Andy Flower इससे पहले पंजाब टीम के लिए बल्लेबाज़ टीम कोच भी रहे चुके है
FAQ : Lucknow Team से जुड़े सवाल
Q : लखनऊ टीम का कोच कौन है
Ans : लखनऊ टीम का कोच एंडी फ्लावर है
Q : लखनऊ टीम के कोच का नाम क्या है
Ans : एंडी फ्लावर ( Andy Flower )
Q : एंडी फ्लावर कौन है
Ans : एंडी फ्लावर IPL 2022 की नयी लखनऊ टीम के कोच है
Q : एंडी फ्लावर किस टीम के कोच बने है
Ans : एंडी फ्लावर लखनऊ टीम के कोच बने है
Q : लखनऊ टीम का mentor कौन है?
Ans : लखनऊ टीम ने गौतम गंभीर को अपना mentor घोषित किया है
Q : लखनऊ टीम का असिस्टेंट कोच कौन है
Ans : लखनऊ टीम का असिस्टेंट कोच विजय दिव्या है
इन्हें भी पड़े :