IPL 2023 All Team Openers Batsman List | IPL 2023 की सभी टीमो के ओपनर बैट्समैन कौन कौन है?

ओपनर बल्लेबाज़ को लेकर काफी समय से बदलाव किया जा रहा था लेकिन अब मिनी ऑक्शन के बाद एक final opner squad तैयार हो गया है तो आज हम आपको सभी 10 टीमो के ओपनर बैट्समैन के बारे में बताने वाले है|

IPL 2023 All Team Openers Batsman List-

दोस्तों IPL 2023 की सुरुआत तो मार्च महीने में होने वाली है लेकिन उससे पहले IPL 2023 का मेगा ऑक्शन दिसम्बर महीने में हुआ था तो tata IPL 2023 के सीजन के पहले ही as expected सभी 10 टीमो के ओपनरो के बारे में की IPL 2023 में सभी 10 टीमो के तरफ से कौन कौन से खिलाडी हमें ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते है चलिए जानते है सभी 10 टीमो के ओपनर बैट्समैन कौन कौन है

IPL 2023 All Team Openers Batsman List में हमने आपको हर एक टीम के ओपनर बैट्समैन को प्रथक रूप से बताया है-

Chennai super king (CSK) Openers batsman :

दोस्तों नीलामी से पहले Chennai super king ने ऋतुराज गायकवाड को retain किया है , जिससे साफ़ जाहिर होता है की सीएसके के पहले सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज होंगे और संभावनाएं जतायी जा रही है की दुसरे छोर पर उनका साथ देने डेवोन कान्वे आएंगे

  • ऋतुराज गैक्वाद (Ruturaj Gaikwad)
  • डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)

Mumbai India (MI) team openers batsman :

मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा इनके पहले से ही ओपनर के रूप में मौजूद है और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोहित शर्मा ओर इशान किशन की सलामी जोड़ी मैदान में खेलती हुयी नज़र आएँगी

  • रोहित शर्मा (rohit sharma)
  • इशान किशन (ishan kishan)

Delhi capital (DC) team openers batsman :

नीलामी से पहले से ही दिल्ली के पास प्रथ्वी शाह जैसे एक तगड़े ओपनर मौजूद है और उनका साथ देने के लिए डेविड वार्नर जैसे विष्फोटक बल्लेबाज़ भी मौजूद है , उम्मीद है की यही सलामी जोड़ी हमें आईपीएल सीजन 16 में भी देखने को मिलेगी

  • प्रथ्वी शाह (prathvi shah)
  • डेविड वार्नर (david warner)

Kolkata knight riders (KKR) team Openers batsman :

Kolkata knight riders के पास भी मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर है, ओर इस बार दुसरे छोर पर उनका साथ कौन देगा या फिर केकेआर नयी सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरेंगी ये देखना दिलचस्प होगा अनुमानिक तौर पर वेंकटेश अय्यर के साथ रहमनुल्लाह गुरबाज सलामी जोड़ी के रूम में दिख सकते है

  • वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Rajasekaran Iyer)
  • रहमनुल्लाह गुरबाज ( rahamanullah gurbaz)

Punjab kings xi team Openers batsman :

आईपीएल के इस संस्करण के लिए पंजाब ने अपने पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को रिलीज़ कर दिया है लेकिन जॉनी बैरस्टो और शिखर धवन जैसी धाकड़ जोड़ी पंजाब के उपरी क्रम को और भी मजबूत बनाने वाली है

  • सिखर धवन (shikar dhawan)
  • जोनी बैरस्टो (Jonny Bairstow)

Sunrisers Hyderabad team Openers batsman :

Sunrisers Hyderabad ने इस साल अपने squad में मयंक अग्रवाल को शामिल किया है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की मयंक अग्रवाल और अभीशेक शर्मा टीम की ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते है

  • मयंक अग्रवाल ( mayank agrawal )
  • अभिषेक शर्मा (abhishek sharma )

Rajsthan royals team Openers batsman :

नीलामी से पहले ही राजस्थान के पास ओपनर मौजूद है जो की है जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल in दोनों खिलाडियों को Rajsthan royals की टीम ने रिटेन किया है और आईपीएल 2023 में हमें ये दोनों ही ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले है

  • यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal)
  • जोस बटलर (jos buttler)

Royal challenger Banglore (RCB) team Openers batsman :

Royal challenger Banglore के पास भी एक खिलाडी मौजूद है जो की विराट कोहली है और विराट कोहली के साथ फैफ डू प्लेसिस बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते है

  • विराट कोहली (virat kohli)
  • फाफ दुप्लेसिश (faf duplesis)

Lucknow team Openers batsman :

दोस्तों Lucknow टीम के लिए ओपनर करते नजर आ सकते है वो है KL राहुल और क्विंटन डी कॉक, पिछले वर्ष यह आईपीएल की सबसे सफल सलामी जोड़ी में से एक थी

  • लोकेश राहुल (KL rahul)
  • क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock)

Ahmadabad team (gujarat titans) Openers batsman :

दोस्तों Ahmadabad के लिए Openers कौन होंगे ये कहना थोडा मुश्किल है लेकिन हम आपको as expected बताना चाहते है सुभमन गिल और रिद्धिमान शाहा के बाद केन विलियमसन भी गुजरात के लिए एक अतिरिक्त आप्शन हो सकते है

  • सुभमन गिल (subhman gill)
  • रिद्धिमान शाहा (wriddhiman shaha)

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment