IPL 2023 सभी 10 टीमों की जर्सी हुई घोषित | IPL 2023 All Teams New Jersey

IPL 2023 सभी 10 टीमों की जर्सी हुई घोषित : Indian premium league (IPL 2023) टाटा आईपीएल 2023 की सभी 10 टीमो की जर्सी लांच हो चुकी है तो ये 10 टीम आखिर कौन कौनसी जर्सी आईपीएल 2023 पहनकर मैदान में उतरने वाली है यहाँ कुछ टीमो की जर्सी पूरी तरह से बदल दी गयी है इसके साथ आईपीएल की 2 नई टीम लखनऊ सुपर जेन्ट्स और गुजरात टाइटन इनका भी जर्सी लांच हो चूका है तो इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2023 की सभी 10 टीमो की जर्सी के बारे में बताने और दिखाने वाले है|

IPL 2023 सभी 10 टीमों की जर्सी हुई घोषित

आईपीएल 2023 की सभी 10 टीमो की जर्सी जर्सी बदलने के साथ साथ इसके टाइटल स्पांसर भी बदल गए है किस जर्सी में कलर को लेकर बदलाव किया गया है और किसी में स्पांसर को लेकर बदलाव किया गया है लेकिन अभी भी कुछ टीमो की जर्सी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गयी है लेकिन कुछ दिनों बाद आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया जायेगा.

Mumbai Indian New Jersey

दोस्तों आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन की जर्सी भी बदल चुकी है जैसे की आप स्क्रीन में देख सकते है इस जर्सी का स्टाइल बदल दिया गया है साथ ही साथ इसका टाइटल स्पांसर भी बदल दिया गया है इस जर्सी के मुख्य स्पांसर Slice कंपनी है|

RCB New Jersey

RCB टीम की नयी जर्सी लांच हो चुकी है और RCB टीम के नए कप्तान फाफ डुपलेसीस है जैसे आप देख रहे है इस जर्सी के स्पोंसर मुथूत फाइनेंस और एक्सिड कंपनी है|

Delhi New Jersey

रिषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम देल्ही कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली टीम ने अपनी जर्सी मे कुछ खास बदलाव नही क्या है जहा इस बार नीला और लाल कलर के साथ आप निचे फोटो में देख सकते है इस जर्सी के स्पोंसर JSW कंपनी है इसके साथ ही jio जैसे स्पोंसर शामिल है|

Gujarat Titan New Jersey

आईपीएल सीजन 15 की चैंपियन टीम GUJRAT TITANS ने भी आईपीएल 2023 के लिए अपनी जर्सी में थोडा बदलाव किया है|हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम GUJRAT TITANS ने इस साल अपनी जर्सी में सिर्फ एक बदलाव किया है, दरअसल टीम की जर्सी में एक स्टार है जो की खिलाडियों के सीने की तरफ नज़र आएगा|

Rajasthan Royal New Jersey

Rajasthan Royal ने भी आईपीएल सीजन 16 याने की IPL 2023 के लिए अपनी नयी जर्सी लांच कर दी है, बताया जा रहा है की राजस्थान रॉयल्स ने नए टाइटल SPONSER के साथ अपनी नयी जर्सी लांच की है इस साल RR का नया टाइटल SPONSER लुमिनस है, हालांकि की Rajasthan Royal ने ऑफिसियल तौर पर अपनी जर्सी अभी तक शेयर नही की है

Hyderabad New Jersey

आईपीएल सीजन 16 जल्द ही शुरू होने वाला है, इसी बीच टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी नयी जर्सी लांच कर दी है, इस बार सनराइजर्स हैदराबाद नए कप्तान के साथ नयी जर्सी में दिखेंगी|सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर नयी जर्सी की तस्वीर शेयर की है जिसमे टीम के मुख्य खिलाडी मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक और वाशिंगटन सुन्दर नयी जर्सी में नज़र आ रहे हैं|

CSK New Jersey

MS DHONI की कप्तानी वाली 4 बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग की जर्सी में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है हलाकि इसके स्पांसर में बदलाव हुआ है मतलब आईपीएल 2023 के लिए टाइटल स्पांसर बदल चूका है जैसे की आप देख सकते है.

KKR New Jersey

कोलकाता नाईट राइडर की जर्सी आईपीएल 2023 के लिए कोई स्पेशल जर्सी आधिकारिक तौर पर लांच नहीं किया गया है और आईपीएल 2023 में वही पुरानी जर्सी पहनकर मैदान में उतरने वाले है हलाकि इनके स्पांसर में थोडा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है|श्रेयश अय्यर की कप्तानी वाली टीम KKR कि जर्सी कुछ इस तरह दिखेगी …

Punjab New Jersey

दोस्तों आईपीएल 2023 में पंजाब टीम ने अपनी जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया है और ये आईपीएल 2023 में पंजाब टीम की नयी जर्सी है जैसे की देख सकते है इस जर्सी के मुख्य स्पांसर Ebixcash कंपनी है, बता दें की इस बार पंजाब की कमान शिखर धवन के हांथो में होगी

Lucknow Super Gaints New Jersey

आईपीएल सीजन 16 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी नयी जर्सी लांच कर दी है, लखनऊ टीम की इस नयी जर्सी का रंग अपनी पुरानी जर्सी से पूरी तरह अलग है| टीम के कुछ खिलाडी नयी जर्सी में देखने को मिले हैं जिनमें टीम के कप्तान के एल राहुल , आवेश खान और टीम के अन्य कुछ खिलाडियों की फोटो नयी जर्सी में खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं|IPL 2023 में लखनऊ टीम की जर्सी गहरे नीले रंग में दिखाई देगी जिसमें नारंगी और हरे रंग की पट्टियाँ भी मौजूद है|

निष्कर्ष :

दोस्तों ये रही आईपीएल 2023 की सभी 10 टीमो की जर्सी आपको कौनसी टीम की जर्सी सबसे अच्छी लगी आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है क्योकि आईपीएल 2023 में जर्सी को लेकर काफी बदलाव देखने को मिले है|

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment