IPL 2023 Kis Channel Par Aayega | आईपीएल 2023 किस चैनल पर आएगा

IPL 2023 का पूरा सेड्युल 20 मार्च से 28 मई तक चलने की सम्भावना है IPL 2023 भारत में होने वाला है ऐसे में सवाल उठता है की IPL 2023 किन किन चैनल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा तो आज इस आर्टिकल में बताने वाले है की IPL 2023 का पूरा प्रसारण लाइव कितने चैनल और OTT प्लेटफार्म पर किया जायेगा|

IPL 2023 Kis Channel Par Aayega

आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण देखने के लिए बहुत सारे टीवी चैनल और मोबाइल एप्लीकेशन है जिनका paid सब्सक्रिप्शन लेकर आईपीएल का पूरा मजा उठा सकते है आईपीएल का लाइव प्रसारण के लिए आप स्टार स्पोर्ट ,जिओ टीवी ,एयरटेल टीवी, फेसबुक जैसे अनेको प्लेटफार्म मौजूद है जिसकी हेल्प से आईपीएल का पूरा सीजन लाइव देख सकते है

दोस्तों कुछ आईपीएल को लाइव फ्री में देखने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का यूज़ करते है लेकिन वह एप्लीकेशन कुछ समय ही चलता है और फिर सर्वर प्रॉब्लम बताता है क्योकि वो एप्प गूगल प्राइवेसी के खिलाफ है इसलिए वह एप्प कुछ समय के लिए चलते है और फिर बाद में बंद भी हो जाते है उससे अच्छा आप किसी टीवी चैनल paid subscription ले सकते है|

Star Sport चैनल पर IPL लाइव कैसे देखे

दोस्तों वैसे तो आईपीएल का लाइव प्रसारण करवाने का पूरा कॉन्ट्रैक्ट 2018 से अगले 5 साल के लिए स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के पास है जो इस साल भी स्टार स्पोर्ट के पास ही रहेगा लेकिन अब आईपीएल 2023 से 2027 तक के लिए इसका नया ब्रॉडकास्टर VIACOM 18 होगा आईपीएल लाइव देखने के लिए tv चैनल पर लाइव देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट का paid subscription लेना होगा इसके लिए आप monthly प्लान ले सकते है जब तक आईपीएल चलता है तब तक के लिए DTH प्लान ले सकते है

Star Sport के जरिये किन किन चैनल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा

  • Star Sport 1 (english telecast)
  • Star Sport 1 HD (english telecast)
  • Star Sport Hindi
  • Star Sport Telugu
  • Star Sport tamil
  • Star Sport Marathi

Disney Hotstar पर IPL दिखेगा या नही

दोस्तों अभी तक आप आईपीएल देखने के लिए Disney Hotstar का प्रयोग करते थे लकिन इस साल शायद आप hotstar पर आईपीएल ना देख पाए , जी हाँ हमें प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल आईपीएल का OTT राइट्स jio टीवी के पास है|इसीलिए आपको अपने स्मार्टफोन में लाइव आईपीएल देखने के लिए jio cinema का यूज़ करना पड़ेगा

Jio TV में IPL लाइव कैसे देखे

आईपीएल लाइव देखने के लिए Jio TV सबसे best एप्प है Jio TV से आईपीएल लाइव देखने के लिए सबसे पहले आपके पास jio की सिम होना चाहिए और इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है Jio TV पर sport के अलावा TV शो ,वेब सीरीज ,मूवी ,रियलिटी शो भी आप फ्री में देख सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार कोई सब्सक्रिप्शन पैक लेने की आवश्यकता नहीं है लेकिन आईपीएल स्पेशल इवेंट के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा|

Jio TV अपने यूजर को फ्री सर्विस देता है चुकी ये Jio कंपनी का trusted एप्प है जिसे आप गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा|

Jio TV पर आईपीएल लाइव देखने के लिए आपको गूगल play store से hotstar एप्प को डाउनलोड करना होगा फिर आपको jio tv एप्प ओपन करना होगा फिर आपको IPL Live आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद star sport चैनल को सर्च करना होगा फिर star sport चैनल पर क्लिक करना होगा जैसे ही क्लिक करेंगे आपको hotstar पर redirect कर दिया जायेगा फिर आप आईपीएल लाइव देख सकते है|

Facebook पर IPL लाइव मैच कैसे देखे

facebook पर लाइव देखने के लिए सबसे पहला आपका facebook एप्लीकेशन में अकाउंट होना चाहिए चुकी आज के समय में हर कोई facebook चलाता है उसके बाद आपको facebook एप्प ओपन करना है फिर सर्च बार में IPL Live लिखकर सर्च करना है उसके बाद जो विडियो ओपन होकर सामने आ जायेंगे जिसपर लाल कलर में LIVE लिखा होगा उनमे से किसी भी विडियो पर क्लिक करके आईपीएल लाइव देख सकते है ये बिलकुल फ्री है|

भारत में कितने चैनल पर IPL लाइव किया जायेगा

  • Star Sport Network
  • Viacom 18 ( Voot )
  • Jio TV
  • DD Sport

IPL लाइव देखने के सभी चैनल

  • भारत- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2
  • पाकिस्तान – Geo Super
  • इंग्लैंड और आयरलैंड – Sky Sports नेटवर्क
  • कनाडा और अमेरिका – Willow टीवी और ESPN
  • बांग्लादेश – चैनल 9
  • UAE और हांगकांग – BeIN Sport.
  • सिंगापूर – SingTel, Eleven Sports और Starhub.
  • श्रीलंका – स्टार क्रिकेट, ESPN और Carlton स्पोर्ट्स.
  • Nepal – Yupp Tv, Net Tv Nepal, Sim tv Nepal
  • Australia – Fox sports
  • Afghanistan – RTA (Radio Television Afghanistan)

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment