IPL 2023 Ticket Book कैसे करें | IPL Ticket Booking kaise kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज हम इस टॉपिक पर जानकारी शेयर कर रहें कि कैसे आप भी आईपीएल सीजन 16 याने की IPL 2023 का Ticket Book कैसे कर सकते हैं|बता दें की आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन के बिच 31 मार्च को खेला जायेगा, तो आइये जानते हैं कैसे आप भी IPL 2023 का Ticket Book कर सकते हैं…

IPL 2023 Ticket Book कैसे करें

आप आईपीएल 2023 के टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं, ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए आप स्टेडियम के टिकट काउंटर से कर सकते हैं, यदि आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तोह आप ‘ PAYTM , BookMyShow, Insider, EventsNow और TicketGenie के अधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं, आईपीएल 2023 के न्यूनतम टिकट का प्राइस लगभग 400 रूपये से अधिकतम लगभग 26000 रूपये तक हो सकता है|

आईपीएल टिकट प्राइस लिस्ट

दोस्तों आईपीएल 2023 कि टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है लेकिन आपको बता दें कि अभी कुछ ही वेन्यू की टिकट बुकिंग चालू है जैसे – जैसे आईपीएल आगे बढता जायेगा वैसे – वैसे सभी वेन्यू के टिकट बुकिंग शुरू होते जाएगी, आइये एक नज़र डालते हैं आईपीएल टिकट प्राइस लिस्ट पर ..

Stadium NameTicket Price Range
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (महाराष्ट्र)Rs. 900 – 37000
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (तमिलनाडु)Rs 1200 – 10000
पीसीए स्टेडियम, मोहाली (पंजाब)Rs 900 – 30000
ईडन गार्डन, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)Rs 500 – 18000
उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद (तेलंगाना)Rs 500 – 20000
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु (कर्नाटक)Rs 2000 – 20000
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीRs 800 – 19000
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान)Rs 600 – 17000

आईपीएल की टिकट कैंसिल कैसे करें

यदि आपने भी आईपीएल का टिकट खरीद कर रख लिया है लेकिन किसी कारण से आप उस मैच को देखने में सक्षम नही हैं तो आप उस टिकट को कैंसिल कैसे कर सकते हैं आइये जानते हैं ..

यदि आपने आईपीएल के टिकट तीन दिन पहले ऑनलाइन खरीदे थे, किंतु अब आप किसी कारण से खेल देखने में असमर्थ हैं तो आप इसे Cancel कर सकते हैं।टिकट कैंसिल करने के लिए उस साइट पर जाएं जहां आपने अपने IPL Ticket खरीदे थे। फिर, उस वेबसाइट पर, आपको कहना होगा कि आप क्यों रद्द करना चाहते हैं और “Cancel” बटन पर क्लिक करें

अगर आपने टिकट ऑफलाइन ख़रीदा है तो यह टिकट कैंसिल नहीं हो सकता

कौन कौन सी वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स से आईपीएल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं?

यदि आप भी ऑनलाइन टिकट बुक करवाना कहते हैं तोह नीचे कुछ प्लेटफॉर्म्स के नाम दिए गए हैं जिनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं

आईपीएल 2023 का टिकट Paytm, BookMyShow, TicketGenie, EventsNow और Insider के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यदि आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं तो वो आपको ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए रिडायरेक्ट कर देगी। IPL 2023 के टिकट की किमत 400 रुपए से शुरु है और 26,000 तक है।

आईपीएल 2023 का टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करें

आप आईपीएल 2023 के टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं, ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए आप स्टेडियम के टिकट काउंटर से कर सकते हैं, यदि आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तोह आप ‘ PAYTM , BookMyShow, Insider, EventsNow और TicketGenie के अधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं, आइये देखते हैं आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए क्या – क्या प्रोसीजर फॉलो करना पड़ेगा..

IPL 2023 BookMyShow पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें

  1. सबसे पहले, आपको उस टिकटिंग पार्टनर की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं जैसे कि BookMyShow, bookmyshow.com
  2. फिर सर्च बार में ‘IPL T20 2023’ सर्च करें।
  3. आईपीएल 2023 पर क्लिक करें और फिर ‘बुक टिकट’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. फिर आपको वह तारीख और स्थान चुनने के लिए कहा जाएगा जिस पर आप मैच देखना चाहते हैं और फिर अपनी सीट चुनने के लिए आगे बढ़ें।
  5. अपनी सीट चुनने के बाद, आपको टिकट धारक के रूप में अपना नाम भरने के लिए कहा जाएगा और फिर भुगतान के लिए आगे बढ़ना होगा।
  6. आवश्यक राशि का भुगतान करने के बाद, आप स्क्रीन पर अपनी ई-रसीद और अपना ई-टिकट देखेंगे। आप जिस स्टेडियम में मैच हो रहा है उसमें प्रवेश करने के लिए ई-टिकट दिखा सकते हैं |

IPL 2023 Paytm पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें

  1. सबसे पहले पेटीएम पोर्टल paytm.com पर जाएं या अपने मोबाइल, टैबलेट या किसी अन्य डिवाइस पर पेटीएम ऐप खोलें।
  2. यदि आपके पास खाता है तो साइन इन करें, यदि आपके पास खाता नहीं है तो बनाएं।
  3. अब पेटीएम होम पेज से आईपीएल 2023 टिकट बाय ऑनलाइन सेक्शन पर जाएं।
  4. आईपीएल 2023 टिकट बुक या बाय ऑप्शन चुनें। एक का चयन करें और अगले चरण पर जाएं।
  5. वह मैच और तारीख चुनें जिसके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं।
  6. अपने बजट और टिकट की उपलब्धता के अनुसार ब्लॉक और अपनी पसंद की सीटों का चयन करें।
  7. एक बार जब आप सीटों का चयन कर लेते हैं, तो यह स्टेडियम लेआउट पर संबंधित सेक्शन को हाइलाइट कर देगा।
  8. अब पेटीएम वॉलेट या यूपीआई या वहां प्रस्तुत किसी अन्य विकल्प के माध्यम से भुगतान करें।

FAQ : IPL 2023 Ticket Book कैसे करें से जुड़े सवाल

क्या आईपीएल की टिकट को कैंसिल करने के बाद पैसे रिफंड मिलते हैं या नहीं?

यदि अपने टिकट ऑनलाइन बुक किया है और मैच से 3 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तोह पैसे रिफंड हो जायेंगे

आईपीएल 2023 कब शुरु होगा?

31 मार्च

IPL की Tickets price कितनी होती है?

400 – 26000 तक हो सकती है

IPL 2023 की Ticket Booking कब सुरु होगी?

IPL 2023 की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही सभी वेन्यू कि टिकट बुकिंग अवेलेबल होगी

IPL Tickets की क़ीमत कितनी होती है?

न्यूनतम – 400 रूपये
अधिकतम – 26000 तक हो सकती है

जियो cinema पर लाइव आईपीएल कैसे देखें

IPL 2023 सभी 10 टीमों की जर्सी हुई घोषित

IPL 2023 से बाहर हुए ये 5 खतरनाक खिलाड़ी

Leave a Comment