आईपीएल 2023 जल्द ही शुरू होने वाला जैसे – जैसे आईपीएल की तिथि नज़दीक आ रही है दर्शकों का उत्साह और भी बढता जा रहा है|बता दें की आईपीएल सीजन 16 का 31 मार्च से आगाज़ होने जा रहा है और इसी बिच jio ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ एक बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की है, तो आइये jio की तरफ से आई इस नयी अपडेट को विस्तार से समझते है
Table of Contents
Jio Cinema पर IPL 2023 लाइव कैसे देखे
31 मार्च से आईपीएल 2023 शुरू होने जा रहा है ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमियों को यह पता ही होगा की वे इस साल फ्री में JIO CINEMA पर 4K RESOLUTION में आईपीएल का लुत्फ़ उठा सकते है और साथ ही साथ इस बार आईपीएल 12 अलग – अलग भाषाओँ के साथ दिखाया जायेगा, तो आइये जानते हैं आप कैसे JIO CINEMA पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं …
- Jio Cinema ऐप को ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- यदि आप एक जियो यूजर नहीं हैं, तो आप लाइव आईपीएल मैचों का उपयोग करने के लिए ऐप के माध्यम से जियो का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
- यदि आप पहले से ही एक Jio सब्सक्राइबर हैं, तो अपने Jio नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके Jio Cinema ऐप में लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद, सर्च बार में “आईपीएल 2023” या “इंडियन प्रीमियर लीग 2023” सर्च करे।
- सर्च करने के बाद लाइव मैच चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं और “अभी देखें” बटन पर क्लिक करें।
- आप आने वाले मैचों के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं और Jio Cinema ऐप में IPL शेड्यूल देख सकते हैं।
क्या मैं हॉटस्टार में आईपीएल 2023 देख सकता हूं?
हमारे बिच मौजूद बहुत सारे यूजर्स के मन में यह सवाल है की क्या वे आईपीएल 2023 इस बार भी Disney + Hotstar पर देख सकते हैं ? बता दें की इस बार आईपीएल के ब्राडकास्टिंग राइट JIO CINEMA और VAICOM 18 के पास हैं तो इस वजह से आप इस साल आईपीएल Disney + Hotstar पर नहीं देख सकेंगे|
आईपीएल 2023 के प्रसारण अधिकार किसके पास हैं?
आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक स्टार स्पोर्ट्स ही आईपीएल मैचों का प्रसारण टीवी पर करेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस साल आईपीएल के DIGITAL राइट्स VIACOM 18 के पास हैं|
FAQ : Jio Cinema पर IPL 2023 लाइव कैसे देखे
Q : मोबाइल पर आईपीएल कैसे देख सकते हैं?
Ans : JIO CINEMA एप्प पर
Q : मैं आईपीएल को फ्री में लाइव कैसे देख सकता हूं?
Ans : हाँ .. JIO CINEMA एप्प पर
Q : क्या जिओ सिनेमा का प्रसारण आईपीएल 2023 फ्री होगा?
Ans : जी हाँ इस साल आप फ्री में आईपीएल का प्रसारण jio cinema पर देख सकते हैं
Q : आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2023?
Ans : JIO CINEMA एप्प पर आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं
अन्य पड़े :