Jio Phone me IPL Live Kaise Dekhe | Jio Phone में IPL कैसे देखे 2022

दोस्तों आईपीएल सुरु हो चूका है और अगर आपके पास jio फ़ोन है और आप आईपीएल को अपने jio फ़ोन पर आईपीएल लाइव देखना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको jio फ़ोन में आईपीएल लाइव कैसे देखे इस बारे में बताने वाले है

Jio Phone me IPL Live Kaise Dekhe

अगर आपको क्रिकेट देखना पसंद है और आप आईपीएल को अपने jio phone से लाइव देखना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी दी है इस आर्टिकल में हमने आपको jio के सभी प्लान और प्रोसेस को step by step बताया है जिससे आप आईपीएल का लाइव देख सकते है

दरअसल जब भी आईपीएल की सीजन सुरु होता है तब भारतीय क्रिकेट फेन काफी उत्साहित रहते है लेकिन हमारे कुछ क्रिकेट फेन जिनके पास एंड्राइड फ़ोन न होने की वजह से वह चिंतित रहते है की क्या हम अपने jio फ़ोन से सच में आईपीएल लाइव देख सकते है या फिर नहीं. जी हा बिलकुल आप अपने jio फ़ोन से आईपीएल लाइव देख सकते है

ये भी पड़े :

Jio Phone में IPL कैसे देखे 2022

jio phone में IPL देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी आप आईपीएल को पूरा देख सकते है hot star ऐप में आपको 5 मिनट के लिए लाइव आईपीएल देखने को मिल जाता है उसके बाद मंथली सब्सक्रिप्शन लेने को कहता है सबसे पहले आपके पास jio phone होना चाहिए .उसके बाद आपके पास jio सिम होना चाहिए ,उसके बाद आपके मोबाइल में hotstar एप्प इंस्टाल होना चाहिए उसके बाद hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर आईपीएल का लाइव प्रसारण देख सकते है

Hotstar से Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe

Jio Phone Me IPL देखने के लिए आपके फ़ोन में hotstar ऐप इंस्टाल होना चाहिए और फिर hotstar का कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान होना चाहिए हम आपको hotstar ऐप के सभी क्रिकेट प्लान के बारे में बताने वाले है

499 रूपए वाला क्रिकेट पैक

  • 499 रूपए वाले पैक में 28 दिन की validity मिलती है
  • 56 GB का इन्टरनेट पैक दिया जाता है जिसमे रोजाना 2 GB डाटा हर दिन दिया जाता है
  • इसके साथ जिओ यूजर के लिए पुरे एक साल डिज्नी + हॉटस्टार का फ्री पैक मिल जाता है ताकि अपने jio फ़ोन से आईपीएल के अलावा भी अन्य क्रिकेट मैच देख सकते है

601 रूपए वाला क्रिकेट पैक

  • 601 रूपए वाला क्रिकेट पैक सबसे बेस्ट प्लान है
  • 601 रूपए वाला क्रिकेट पैक में 28 दिन की validity मिल जाती है
  • इस पैक में आपको 3 GB/Day +6 GB Extra Data दिया जाता है
  • इसके साथ ही एक साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार की सुविधा दी जाती है जिसकी मदत से जिओ फ़ोन में आईपीएल क्रिकेट मैच देख सकते है

799 रूपए वाला क्रिकेट पैक

  • 799 रूपए वाला क्रिकेट पैक में भी 56 दिन की validity मिलती है
  • 2 GB/Day इन्टरनेट डाटा मिलता है
  • इस पैक में Unlimited Voice Call करने को मिल जाता है और इसके साथ फ्री मैसेज की सुविधा मिल जाती है

1066 रूपए वाला क्रिकेट पैक

  • इस पैक में आपको 84 दिन की validity के साथ 2 GB/Day इन्टरनेट डाटा दिया जाता है
  • साथ ही एक्स्ट्रा 5 GB का इन्टरनेट डाटा प्रदान किया जाता है
  • इस प्लान में पूरे एक साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार फ्री watch करने के लिए दिया जाता है
  • इसके साथ ही इस पैक में Unlimited Voice Call करने को मिल जाता है और इसके साथ फ्री मैसेज की सुविधा मिल जाती है

3119 रूपए वाला क्रिकेट पैक

  • 3119 वाले पैक में पुरे एक साल की validity के साथ 2 GB/Day मतलब 740 GB डाटा मिलता है
  • इसके साथ ही एक्स्ट्रा 10 GB इन्टरनेट डाटा भी दिया जाता है
  • इसके अलावा Unlimited Voice Call करने को मिल जाता है और इसके साथ फ्री मैसेज 100sms/Day की सुविधा मिल जाती है

ये भी पड़े :

Leave a Comment