Table of Contents
Lucknow Super Giant Team 2023
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ उत्तर प्रदेश के नवाबो के शहर लखनऊ को रिप्रेजेंट करती हुयी लखनऊ टीम की सामान्य जानकारी शेयर करेंगे, आपको पता है आईपीएल 2022 में 2 नयीं टीमो ने हिस्सा लिया था पहली लखनऊ सुपर जायंट और दूसरी गुजरात टाइटन मतलब आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमो टीमों ने हिस्सा लिया था और आईपीएल 2022 की सबसे महंगी टीम लखनऊ सुपर जायंट ही थी, बता दें की टीम लखनऊ सुपर जायंट आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में पहुँचने में सफल रही थी|
चलिए अब जानते है आईपीएल 2023 में लखनऊ टीम के कप्तान ,मालिक ,कोच, मेंटोर, लोगो, प्लेयर फुल स्क्वाड के बारे में पूरी जानकारी-
Lucknow Super Giant Owner
(Lucknow Super Giant Owner) लखनऊ सुपर जायंट टीम के मालिक RP Sanjeev Goenka जी है इन्होंने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट को 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, गोयनका देश के बड़े उद्योगपतियों में प्रख्यात है दोस्तों आपको बतादे की इससे पहले संजीव गोयनका आईपीएल में 2016 और 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक भी रह चुके हैं,

Lucknow Super Giant Captain
भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ और पंजाब टीम के पूर्व कप्तान KL राहुल ही इस साल भी टीम की कमान संभालेंगे, पिछले वर्ष राहुल अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुँचाने में सफल रहे थे और वे आईपीएल 2022 में सबसे महंगे कप्तान भी थे

Lucknow Super Giant Players List
लखनऊ सुपर जायंट की प्लेयर की बात करे तो लखनऊ सुपर जायंट के पास विकेट कीपर और बैट्समैन KL राहुल और क्विंटन डि कॉक जैसे दमदार ओपनर हैं इसके बाद मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा जैसे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी शामिल हैं जो अपनी धुअधार पारी से अपनी टीम को जित दिला सकते है, आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट ने कुल 10 न्यू पप्लेयर्स अपने स्क्वाड में शामिल किये है.
Retained Players of LSG for IPL 2023
K L Rahul (C)
Marcus Stoinis
Ravi Bishnoi
Quinton de Kock (WK)
Deepak Hooda
Krunal Pandya
Mark Wood
Avesh Khan
K Gowtham
Manan Vohra
Mohsin Khan
Ayush Badoni
Karan Sharma
Mayank Yadav
Kyle Mayers.
NEW Players in LSG : Nicholas Pooran, Jaydev Unadkat, Yash Thakur, Romario Shepherd, Daniel Sams, Amit Mishra, Prerak Mankad, Swapnil Singh, Naveen-ul-Haq, Yudhvir Charak
Lucknow Super Giant Head Coach
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट टीम के कोच के रूप में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) को बनाया गया है एंडी फ्लावर काफी अनुभवी कोच है आपको बता दे फ्लावर इससे पहले भी पंजाब किंग्स के सहायक कोच रह चुके हैं

Lucknow Super Giant Mentor
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट टीम के mentor के रूप में भारतीय पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को बनाया था गौतम गंभीर ने भारत के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेला हैं आपको याद दिला दे की गौतम गंभीर ने 2011 क्रिकेट विश्व कप में अपनी शानदार में (122 गेंदों में 97 रन) बनाये थे जिससे टीम का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया गया जिससे भारतीय टीम 2011 का विश्व कप अपने नाम किया था.

Lucknow Super Giant Logo
लखनऊ सुपर जायंट टीम का लोगो ध्यान पूर्वक देखने पर ये दर्शाता है की logo में बैट के साथ तिरंगे झन्डे को पंख का रूप दिया गया है जो देखने में काफी बेहतरीन दिख रहा है उनके निचे ठीक टीम का नाम लिखा है Lucknow Super Giant, लखनऊ सुपर जायंट टीम के logo में जो कलर इस्तेमाल किया गया है वो देश को गौरव बढाता है, जिसे आप फोटो को देखकर महसूस कर सकते है

अन्य पड़े :