तो हम बात करेंगे लखनऊ टीम के मालिक कौन है और इस लखनऊ टीम को कितने में ख़रीदा है I आपको बता दे की विगत वर्ष 2022 में दो नयी टीमें शामिल हुयी थी जिसमे लखनऊ और गुजरात की टीम शामिल है इन्ही दोनों टीमों को मिलाकर आईपीएल में अब 10 टीमें खेलती हुई नज़र आती है
Table of Contents
IPL 2023 लखनऊ टीम का मालिक कौन है :
दोस्तों लखनऊ टीम को ख़रीदा है गोयनका ग्रुप ने जिसके मालिक RP संजीव गोयनका जी है इसके पहले 2016 से 2017 में संजीव गोयनका राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के मालिक भी रह चुके है संजीव गोयनका एक बिजनेसमेन है जो आईपीएल के अलावा कई सारे खेलो में हिस्सा लेते है इसके पहले फुटबॉल जैसी टीम के मालिक भी रह चुके है और इस आईपीएल में सबसे महंगी टीम लखनऊ के मालिक है जो लखनऊ टीम को 7090 करोड़ रूपए में ख़रीदा है
इन्हें भी पड़े :
संजीव गोयनका का बिजनेस :
संजीव गोयनका RPSG ग्रुप के मालिक है ये कई छेत्र में काम करते है लेकिन मुख्य रूप से इनका कार्य छेत्र बिजली रिटेल ,मीडिया एजुकेशन,स्पोर्ट जैसे छेत्र में कार्यरत है और इनकी कंपनी में 50 हज़ार से ज्यादा कर्मचारी काम करते है
संजीव गोयनका की नेटवर्थ कितनी है
संजीव गोयनका जी की नेट वर्थ की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबित 4.5 अरब डॉलर बताया जाता है क्योकि ये अनेक छेत्र में काम करते है और आईपीएल जैसे स्पोर्ट में काफी रूचि रखते है और इस नीलामी से इनको करोड़ो का फायदा होता है तो इनकी नेटवर्थ बिलियन में आकी जा सकती है
संजीव गोयनका की उपलब्धि और कार्यकाल :
- संजीव गोयनका 2001 में (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडिस्ट्रीज) CII के अध्यक्ष रह चुके है
- संजीव गोयनका IIT खरगपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर के तौर पर काम कर चुके हैं
- संजीव गोयनका राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के मालिक भी रह चुके है
- इसके अलावा फूटबाल टीम के भी मालिक रह चुके है
- टेबल टेनिस टीम कोलकाता में भी हिस्सा लेते है
- ATK बागान क्लब इंडियन सुपर लीग में भी हिस्सा लेते है
संजीव गोयनका का अन्य फ्रैंचाइज़ी में निवेश :
वैसे संजीव गोयनका आईपीएल 2016 से इस क्रिकेट छेत्र में कदम रखे है लेकिन क्रिकेट के अलावा फूटबाल फ्रैंचाइज़ी में निवेश करते है :
निष्कर्ष :
IPL 2023 लखनऊ टीम का मालिक कौन है (Lucknow Team Ka Malik Kaun Hai) इस बारे में हमने आपको बताया है उम्मीद है आपको सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी और निचे दिए हुए सवालो के जवाब जरुर पड़े और आईपीएल से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए इस साईट को विजिट जरुर करते रहे|
Lucknow Team Ka Malik Kaun Hai FAQ :
Q : संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम को कितने में ख़रीदा
ANS : संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम को 7,090 करोड़ रूपए में ख़रीदा है
Q : संजीव गोयनका किस टीम के मालिक है
ANS : संजीव गोयनका लखनऊ टीम के मालिक है
Q : संजीव गोयनका कहा के रहने वाले है
ANS : संजीव गोयनका पश्चिम बंगाल के रहने वाले है
Q संजीव गोयनका की सम्पति कितनी है
ANS : संजीव गोयनका की सम्पति 4.3 बिलियन डॉलर है
Q : संजीव गोयनका IPL 2022 की किस टीम को ख़रीदा है
ANS : संजीव गोयनका ने IPL 2022 में लखनऊ टीम को ख़रीदा है
Q : संजीव गोयनका की उम्र कितनी है
ANS : संजीव गोयनका की उम्र अभी 60 वर्ष है
Q : संजीव गोयनका की कंपनी कौनसी है
ANS : संजीव गोयनका की कंपनी (RPSG group ) है
इन्हें भी पड़े :
बहुत अच्छी जानकारी है भाई। लेकिन url सही करो।
thank you ……ok