Mohsin Khan (Cricketer) Biography in Hindi | मोहसिन खान का जीवन परिचय : उम्र ,आईपीएल टीम ,क्रिकेट करियर ,वाइफ ,परिवार

Mohsin Khan (Cricketer) Biography in Hindi | मोहसिन खान का जीवन परिचय : उम्र ,आईपीएल टीम ,क्रिकेट करियर ,वाइफ ,परिवार, नेटवर्थ , शिक्षा ,सोशल मीडिया ,गर्लफ्रेंड ,आईपीएल करियर इत्यादि ( Mohsin Khan Biography: Age, IPL Team, Cricket Career, Wife, Family, Net Worth, Education, Social Media, Girlfriend, IPL Career etc.)

Mohsin Khan (Cricketer) Biography in Hindi

मोहसिन खान एक भारतीय क्रिकेटर है जो अपनी घरेलु टीम उत्तरप्रदेश के लिए खेलते है मोहसिन खान को पहले कोई नहीं जनता था लेकिन जब से आईपीएल में खेलते नजर आये है तब से मोहसिन खान कौन है मोहसिन खान कहा के रहने वाले है मोहसिन खान की उम्र क्या है ये तमाम सवाल इन्टरनेट पर सर्च होते रहते है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मोहसिन खान के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य और उनकी क्रिकेट करियर और पारिवारिक जीवन के बारे में बताया है

मोहसिन खान का जीवन परिचय :

आपको बता दे की मोहसिन खान आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते है इससे पहले वो मुंबई इंडियन के लिए खेला करते थे आईपीएल 2022 में खेले गए मैच में अभी तक का प्रदर्सन काफी अच्छा रहा है|

इन्हें भी पड़े :

पूरा नाम (Full Name)मोहसिन मुल्तान खान
(Mohsin Multan Khan)
जन्म (Birth)15 जुलाई 1998
जन्म स्थान
(Birth Place)
मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश)
गृहनगर
(Hometown)
मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश)
उम्र (Age)23 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
हाइट (Hieght)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)71 KG
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
भूमिका (Role)बॉलर
बैटिंग (Batting)बाए हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)बाए हाथ मीडियम फास्ट
बॉलिंग स्पीड (Bowling Speed)135 से 140 किमी/घंटा
घरेलू टीम (Team)उत्तर-प्रदेश क्रिकेट टीम
आईपीएल टीम 2022
(IPL Team 2022)
लखनऊ सुपर जायंट्स
(Lucknow Super Giants)
जर्सी नंबर
(jersey number)
#15
टेस्ट डेब्यू
(Test Debut)
अभी नहीं किया
वनडे डेब्यू
(ODI)
अभी नहीं किया
T20I डेब्यू10 जनवरी 2018
मध्य प्रदेश के खिलाफ
आईपीएल डेब्यू
(IPL Debut)
मुंबई इंडियंस – 2018
प्रमुख टीमेंलखनऊ सुपरजाइंट्स, उत्तर प्रदेश, मुंबई इंडियंस,
उत्तर प्रदेश अंडर-16, उत्तर प्रदेश अंडर-19
कोच (Coach)बदरुद्दीन सिद्दीकी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)इस्लाम
राष्ट्रीयताभारतीय
नेटवर्थ (Net Worth)1 Million Doller लगभग

मोहसिन खान का जन्म एवं परिवार :

मोहसिन खान का जन्म 15 जुलाई 1998 को मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश) में हुआ था| मोहसिन खान की उम्र अभी 23 वर्ष है और इनके पिता का नाम मुल्तान खान है एवं इनकी माता का नाम अभी ज्ञात नहीं है और इनके 2 भाई है जिनका नाम आजम खान और इमरान खान है और बात करे इनकी विवाह की तो अभी इनकी सादी नहीं हुयी है |

मोहसिन खान की शिक्षा :

मोहसिन खान ने प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई KGK कॉलेज मुरादाबाद से की है।

मोहसिन खान का आईपीएल करियर :

आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी में मोहसिन खान हिस्सा लिया था वैसे तो मोहसिन खान का आईपीएल करियर की सुरुआत 2018 में की थी और वो मुंबई इंडियन टीम के लिए खेलते थे और नीलामी में मोहसिन खान को मुबई इंडियन ने 20 लाख रूपए में ख़रीदा था, उसके बाद 2020 में फिर से मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आये फिर 2021 में फिर से मुंबई इंडियन ने खरीद लिया, लेकिन आईपीएल 2022 में फरवरी में हुए मेगा नीलामी में मोहसिन खान को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रूपए में खरीद लिया जो इसके पहले मुंबई इंडियन ने भी 20 लाख रूपए में ख़रीदा था |

मोहसिन खान का क्रिकेट करियर :

मोहसिन खान ने अपने क्रिकेट करियर की सुरुआत T20 मैच से सुरु की इन्होंने 10 जनवरी 2018 को मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना T20 करियर शुरू किया और 27 मैचों में 33 विकेट लिए। उसके बाद 7 फरवरी 2018 को महाराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की। इन्होंने अब तक 17 लिस्ट ए मैच में 26 विकेट लिए हैं|

इसके बाद 7 फ़रवरी वर्ष 2018 को मोहसिन खान ने 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। फिर वर्ष 2020 में 27 जनवरी को उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदापर्ण किया था।

मोहसिन खान का का आईपीएल करियर प्राइस लिस्ट

वर्षटीमटीम प्राइस
2018मुंबई इंडियंस (MI)20 लाख रूपए
2020मुंबई इंडियंस (MI) 20 लाख रूपए
2021मुंबई इंडियंस (MI) 20 लाख रूपए
2022लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG)20 लाख रूपए

FAQ : मोहसिन खान से जुड़े सवालो के जवाब

Q : मोहसिन खान कौन है?

ANS : मोहसिन खान भारतीय क्रिकेटर है

Q : मोहसिन खान आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते है?

ANS : मोहसिन खान आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते है

Q : मोहसिन खान की उम्र कितनी है?

ANS : मोहसिन खान की उम्र अभी 23 साल है

Q : मोहसिन खान का जन्म कब और कहा हुआ?

ANS : मोहसिन खान का जन्म 15 जुलाई 1998 को मुरादाबाद, संभल, (उत्तर-प्रदेश) में हुआ था।

Q : मोहसिन खान का बोलिंग स्टाइल क्या है|

ANS : बाए हाथ मीडियम फास्ट

Leave a Comment