Table of Contents
Naseem Shah Biography In Hindi | नसीम शाह का जीवन परिचय (जन्म स्थान, उम्र, जाति, करियर, आईपीएल करियर, पेशा, कोच, टीम, आईपीएल टीम, गर्लफ्रेंड) 2023
Naseem shah पाकिस्तान के एक उभरते हुए खिलाड़ी है। यह बाए हाथ के तेज गेंदबाज है। इन्होंने 2019 मे महज 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था। यह पाकिस्तान के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक है। आज इन्हे पाकिस्तान में ही नही बल्कि पूरे विश्व में जाना जाने लगा है। आज के इस आर्टिकल में हम इन्ही के बाड़े में जानने वाले है। आज के इस आर्टिकल में हम Naseem Shah Biography in Hindi जानेंगे। तो आईए, इसकी शुरूआत हम इनके शुरुआती दिनों के बारे में जानने से करते है। इसके बाद हम इनके करियर और भी बहुत सारी चीजों को विस्तार से जानेंगे।
नसीम शाह का शुरुआती जीवन और बचपन
Naseem shah का पूरा नाम Naseem Abbas Shah है। इनका जन्म 15 फरवरी 2003 को खैबर पख्तूनख्वा के अंतर्गत आने वाले लोअर डर नाम के जगह पर हुआ था। नसीम के पिता का नाम हाजी मुजफ्फर शाह है। इनकी माता का निधन अचानक से 2019 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था। इनकी दो बहने है और चार भाई है।
इनका छोटा भाई हुनैन शाह भी तेज गेंदबाज है, जो की पाकिस्तान की ओर से U19 खेलता है। नसीम को क्रिकेट का शौख बचपन से ही था और वह पाकिस्तान टीम की और से मैचेस खेलना चाहते थे। उनका यह सपना जल्द ही पूरा हो गया, जब इन्होंने महज 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया। नसीम के पिता चाहते थे की, ये पढ़ाई में ध्यान दे और विदेश काम करने जाए। वह क्रिकेट के सख्त खिलाफ थे। इनके चाचा और भाई ने इन्हे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

इन्हें भी पड़े :
नसीम शाह का घरेलू मैचेस में प्रदर्शन
नसीम शाह ने घरेलू मैचेस में साल 2018 में zarai taraqiati बैंक की और से खेलने के साथ किया। इस दौरान इन्होने Quaid-e-Azam ट्रॉफी में हिस्सा लिया। नसीम ने लिस्ट A मैचों में भी इसी वर्ष डेब्यू किया था। इन्होंने हर मैच में अपने तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करतें गए। इनके घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन की वजह से इनको लीग मैचों में भी खेलने का मौका मिला।
साल 2021 के दौरान कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में इन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को फाइनल मैच जीता दिया। इसके बाद साल दर साल इनकी खेल में वृद्धि होती गई और इन्होंने कई अलग अलग तरह के लीग मैच में भी खेला। नसीम ने अभी अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम मैच खेला है लेकिन उन्होंने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है।
नसीम शाह का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
साल 2019 के अक्टूबर महीने के दौरान नसीम को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टीम में जगह दी गई। इसके बाद इन्हे श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में भी खेलने का मौका मिला।
इस दौरान दूसरे ही मैच में इन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए। ऐसा करने वाले वह सबसे यंग खिलाड़ी में से एक बन गए। उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को गलत सिद्ध नहीं होने दिया। इसके बाद से नसीम ने अपने गेंदबाजी में और धार लाया और इसके बदौलत इन्हे ओडीआई और T20 में भी डेब्यू करने का मौका मिला। अभी यह पाकिस्तान के फेवरेट प्लेयर बने हुए है।
नसीम शाह का T20 मैचों में प्रदर्शन
नसीम शाह ने टी20 मैचों की शुरुआत भारत के खिलाफ 28 अगस्त 2022 को की थी। इस मुकलबले में इन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिया था। अब तक इन्होंने 9 मैचेस खेला है, इस दौरान उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किया है। यह अब तक आपने गेंदबाजी से सभी कोई प्रभावित करते आए है। इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी लाइन आई लेंथ की बदौलत ही यह पाकिस्तान टीम में बने हुए हैं। एक्सपर्ट की माने तो यह भविष्य में पाकिस्तान की ओर से काफी अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते है।
नसीम शाह का वनडे मैचों में प्रदर्शन
वनडे मैचों में नसीम शाह ने नीदरलैंड के खिलाफ 16 अगस्त 2022 को डेब्यू किया था। अब तक इन्होंने तीन ओडीआई मैचेस खेला है, इस दौरान उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया है। नसीम ने अभी अभी खेलना शुरू किया है, इस हिसाब से इनका प्रदर्शन काफी अच्छा है। इनके अच्छे प्रदर्शन के बदौलत इन्हे आगामी कई मैचों में भी खेलने के लिए टीम में जगह दिया गया है।
नसीम शाह का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे पहले नसीम शाह ने टेस्ट मैचों से ही शुरुआत की थी। नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होंने अपने टेस्ट मैचों की शुरुआत की थी। अब तक इनके द्वारा खेले गए 13 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए, इन्होंने 33 विकेट लिया है। अभी के समय में यह एक काफी अच्छे खिलाड़ी बने हुए है। पाकिस्तान टीम के लिए यह एक उभरते हुए तेज गेंदबाज है।
नसीम शाह का रिकॉर्ड्स एंड अचीवमेंट
नसीम शाह मात्र 16 साल की उम्र में टेस्ट मैचों में डेब्यू करने के साथ ही, ऐसा करने वाले वह नौवे खिलाड़ी बन जाए। नसीम शाह ने बेहद कम उम्र में टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर अपने आप में एक रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। वह ऐसा करने वाले दूसरे सबसे यंगेस्ट गेंदबाज बन गए है। इसके अलावा वह टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए है। इतनी कम उम्र में नसीम ने इतने रिकॉर्ड बना लिए है की यह अपने आप में यह एक रिफॉर्ड जैसा लगता है।
नसीम शाह से जुड़े कुछ बेहद रोचक जानकारियां
- नसीम शाह नौवे ऐसे खिलाड़ी है जिसने इतनी कम कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया हो।
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने हैट्रिक लिया था। इतनी कम उम्र में ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी है।
- नसीम शाह टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भी गेंदबाज है।
- नसीम साह के पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेट खेले। लेकिन इनके भाई और इनके अंकल ने क्रिकेट खेलने में मदद की।
- नसीम शाह को खेलते हुए देखते देखते इनके छोटे भाई ने भी क्रिकेट खेलना सीख लिया था। इनके भाई हुनैन शाह U19 में पाकिस्तान को और से खेलते है।
- नसीम शाह के टेस्ट डेब्यू के दौरान ही इनकी मां को मृत्यु हो गई थी। हालाकि अपनी मां की इच्छा के लिए उन्होंने सभी मैचों को खेला।
Naseem Shah instagram profile
इन्हें भी पड़े :