रवि बिश्नोई का जीवन परिचय 2023| Ravi Bishnoi Biography in Hindi

क्रिकेट और क्रिकेटर्स के प्रति लोगो का रुझान आज बढ़ता ही जा रहा है। एक क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट देखने के साथ साथ क्रिकेटर के बारे में जानना भी पसंद करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रवि बिश्नोई का जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे है। 

रवि बिश्नोई एक भारतीय स्पिन गेंदबाज है जो घरेलू मैचों में राजस्थान की ओर से खेलते है। इनका जीवन परिचय आपको जरूर जानना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम इनके जीवन परिचय को देखेंगे। तो आईए हम अपने इस आर्टिकल की शुरुवात इनके बचपन के दिनों से करते है। इसके बाद हम इनके क्रिकेट करियर को देखेंगे। 

रवि बिश्नोई का बचपन और शुरुवाती जीवन 

रवि बिश्नोई का पूरा नाम रवि मांगीलाल बिश्नोई है। इनका जन्म 5 सितंबर 2000 को बिरामी, जोधपुर में हुआ था। इनके पिता का नाम मांगिलाल बिश्नोई है जो की एक स्कूल हेडमास्टर है। इनकी मां का नाम सोहनी देवी है और यह एक गृहणी है। इनका एक भाई और दो बहन है। यह अपने भाई बहन में सबसे छोटे है। इनके भाई का नाम अशोक बिश्नोई है और बहन का नाम अनिता और रिंकू है। 

रवि का पूरा बचपन जोधपुर में बीता और इन्हे बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। इन्होंने अपनी शुरुवाती क्रिकेट का अभ्यास स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी से किया। शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी 10वी तक की पढ़ाई महावीर पब्लिक स्कूल, जोधपुर से किया। अपने खेल पर ध्यान देने के लिए इन्होने इसके आगे पढ़ाई जारी नही रखा। आईए अब हम इनके जीवन परिचय को एक नजर में जानते है। इसके बाद हम इनके क्रिकेट करियर को देखेंगे।

रवि बिश्नोई का जीवन परिचय

पूरा नामरवि मांगीलाल बिश्नोई
पिता का नाममांगिलाल बिश्नोई
मां का नामसोहनी देवी
जन्म का स्थानजोधपुर
जन्मदिन5 सितंबर 2000
जन्म स्थानबिरामी, जोधपुर
पेशास्पिन गेंदबाज
घरेलू टीमराजस्थान
आई पीए ल टीमलखनऊ

इन्हें भी पड़े :

घरेलू मैचों की शुरुआत 

रवि बिश्नोई ने अपने घरेलू मैचों की शुरुवात 2018-19 के दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से खेलने के साथ किया। इसके बाद अगले साल 2019-20 के दौरान विजय हजारे ट्रॉफी में इन्होने अपने लिस्ट ए मैचों का भी डेब्यू किया। इन्होंने हर मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। घरेलू मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हे आईपीएल में जाने का मौका मिला। आईए अब इनके आईपीएल करियर को देखते है। 

आईपीएल करियर 

रवि बिश्नोई ने 2020 के दौरान आईपीएल में पदार्पण किया था। इन्हे किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने टीम में शामिल किया था और इन्होने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और इन्होने अपने स्पेल में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। अगले वर्ष 2021 में भी यह पंजाब की टीम का हिस्सा रहे। अभी हाल में इनको लखनऊ की टीम ने अपने टीम में शामिल किया है। अगले वर्ष से यह लखनऊ की ओर से खेलते दिखेंगे

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर 

साल 2019 में रवि बिश्नोई को अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था। इस पूरे टूर्नामेंट में यह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। इस दौरान इन्होने काफी अच्छा गेंदबाजी किया था। इन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रवावित किया था। जापान के खिलाफ एक मुकाबले में इन्होंने बिना किसी रन दिए चार विकेट अपने नाम किया था। इस मैच ने इन्हें काफी नाम कमा के दिया था। इसके लिए इन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।

रवि बिश्नोई ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुवात इसी साल 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया। 16 फरवरी 2022 को इन्होंने T20 डेब्यू किया। इस दौरान इन्होने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और महज 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, इनके इसी अच्छे प्रदर्शन के लिए इन्हे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसी वर्ष 6 October 2022 को इन्होंने ओडीआई डेब्यू भी किया। 

इन्होंने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। अब तक इन्होंने सिर्फ एक ओडीआई मैच खेला है। आईए अब हम इनके ओवरऑल गेंदबाजी स्टेट्स पर नजर डालते हैं। 

रवि बिश्नोई का गेंदबाजी स्टेट्स 

फॉर्मेटकुलमैचेसकुलविकेटबेस्टइकोनॉमी
ओडीआई111/698.62
T2010164/167.08
आईपीएल37374/247.53

रवि बिश्नोई से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 

रवि बिश्नोई का जीवन आर्थिक तंगी और काफी मुश्किल रहा। पैसे की कमी की वजह से इन्हे क्रिकेट ट्रेनिग के लिए 20 किलोमीटर साइकिल चला के जाना पड़ता था। 

रवि बिश्नोई पहले मीडियम फास्ट बॉलर थे लेकिन अपने कोच के सलाह पर स्पिन गेंदबाज बन गए। 

रवि बिश्नोई ने क्रिकेट के लिए अपना 12वी का एग्जाम छोड़ दिया था। और आगे भी क्रिकेट में लगे रहे। 

रवि बिश्नोई को आईपीएल में डेब्यू के दौरान ही 2 करोड़ रुपए ऑक्शन में मिले थे। 

रवि बिश्नोई से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Q : रवि बिश्नोई का पूरा नाम क्या है? 

Ans : रवि बिश्नोई का पूरा नाम रवि मांगीलाल बिश्नोई है।

Q : रवि बिश्नोई आईपीएल में किस टीम की ओर से खेलते है?

Ans : रवि बिश्नोई आईपीएल में हाल ही में लखनऊ में शामिल हुए है। 

Q : रवि बिश्नोई किस लिए जाने जाते है?

Ans : रवि बिश्नोई को बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। 

Q : रवि बिश्नोई कितने वर्ष के है? 

Ans : रवि का जन्म 5 सितंबर 2000 को हुआ था और यह 23 वर्ष के है। 

Q : रवि बिश्नोई घरेलू मैचेस में किस टीम की ओर से खेलते है?

Ans : रवि बिश्नोई घरेलू मैचों में राजस्थान की ओर से खेलते है। 

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने रवि बिश्नोई के बारे में जाना। हमने इनका पूरा जीवन परिचय जाना। हमने इनके खेल से लेकर पर्सनल जीवन को जाना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमे जरूर बताए। आप हमे अपने सुझाव या विचार कमेंट के माध्यम से बता सकते है। 

आप और किस किस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते है, हमे बताएं। मिलते है फिर एक नए और बेहतरीन आर्टिकल के साथ। आप ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल पाने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करले। आप चाहे तो हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते है।

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment