Sanju Samson Biography in Hindi | संजू सैमसन का जीवन परिचय

इस आर्टिकल में हम जानेगे संजू सैमसन से जुडी संपूर्ण जानकारी जैसे – Sanju Samson Biography, Age, Religion, Family, Wife, Cast, Career, IPL, in Hindi इत्यादि-

Table of Contents

Sanju Samson Biography in Hindi-संजू सैमसन का जीवन परिचय :

दोस्तों आईपीएल में हर एक खिलाडी अपनी अलग ही पहचान छोड़ जाता है उन्ही में से एक खिलाडी है संजू सैमसन जिन्हें क्रिकेट खेलने के मौके कम मिले है लेकिन कुछ मैच में ही उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड भी बनाये है संजू सैमसन आईपीएल में डेब्यू करने के बाद शतक लगाने वाले पहले खिलाडी भी है जो अपने आप में के रिकॉर्ड है

आज इस आर्टिकल में हम आपको इनसे जुडी जानकारी देंगे जैसे संजू सैमसन की उम्र क्या है , संजू सैमसन की networth क्या है , संजू सैमसन कहा के रहने वाले , संजू सैमसन का जन्म कब हुआ, संजू सैमसन किस टीम से खेलते , संजू सैमसन की पत्नी का क्या नाम है और उनके आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय करियर को लेकर बात करंगे तो आईये जानते है (Sanju Samson Biography in Hindi) संजू सैमसन का जीवन परिचय-

पूरा नाम संजु सैमसन
पिता का नामविश्वनाथ सैमसन
माता का नामलिजी सैमसन
जन्म दिनांक11 नवंबर 1994
जन्म स्थानतिरुवनंतपुरम, केरल
शैक्षणिक योग्यतास्नातक(B.A)
परिवारमाता-पिता और एक भाई
पत्नी (Wife)चारुलथा
शादी दिनांक (Marriage Date)22 दिसम्बर 2018
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)लेग ब्रेक गेंदबाज
Coachबीजु जार्ज
Nationality भारतीय 

संजू सैमसन का आईपीएल करियर (Sanju Samson IPL Career) :

  • संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 से कर दी थी 2012 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा था लेकिन 2012 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था
  • लेकिन 2013 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा और 14 अप्रैल 2013 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी
  • उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के अगेंस खेला था
  • 2014 में भी संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले और आगे 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें फिर 4 करोड रुपए में खरीद लिया था
  • 2016 में संजू सैमसन राजस्थान की टीम को छोड़कर दिल्ली डिविलियर्स की टीम का हिस्सा बने और उस टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे नंबर के खिलाड़ी भी बन गए है
  • संजू सैमसन 2017 में पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा बने और आईपीएल का पहला शतक भी संजू सैमसन ने लगाया जिसके कारण वो चर्चित चेहरे बन गए
  • 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने फिर से संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया और संजू सैमसन को 8 करोड रुपए में खरीदने के लिए एक बड़ी रकम चुकाई थी
  • 2019 और 2020 और 2021 से लगातार संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेले है
  • इसके साथ ही 2021 में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम का कप्तान भी रह चुके है और आगे भी रहेगे

संजू सैमसन की प्रारम्भिक शिक्षा और जन्म :

संजू सैमसन का जन्म 11 नवम्बर 1994  के दिन केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था, संजू सैमसन ने अपनी प्रायमरी शिक्षा तिरुवनंतपुरम के जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की है, उसके साथ साथ उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी सुरु कर दी थी |

संजू सैमसन का अन्तराष्ट्रिय करियर :

  • संजू सैमसन ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2021 में ही किया था
  • 23 जुलाई 2021 को संजू सैमसन ने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी
  • वही संजू सैमसन ने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 19 जुलाई 2015 को की थी
  • वैसे संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, और खासकर वो टी-20 मुकाबलों में ही ज्यादातर खेलते नजर आये है जहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

Sanju Samson wife :

संजू सैमसंग की नेटवर्थ कितनी है (Sanju Samson net worth) :

Net worth (2021)6 Million Dollar
Net worth Indian rupees50 Crore Rupees
Monthly income25 Lakh Rupees
Annual income8 Crore Rupees
https://youtu.be/AtarSCJVxT4

Sanju Samson Physical Status :

Sanju Samson Height5 फुट 7 इंच 
Physical structureChest 38 इंच
waist 30 इंच
Biceps 13इंच 
Weight62 किलोग्राम 
Hair colorकाला 
Eye colorकाला

FAQ :

Q : संजू सैमसन की वाइफ का क्या नाम है?

Ans : संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता सैमसंग है .

Q : संजू सैमसन कौन सा देश का है?

Ans : भारत देश

Q : संजू सैमसन का जन्म कब हुआ?

Ans : संजू सैमसंग का जन्म 11 नवंबर 1994 को हुआ

Q : संजू सैमसंग की नेटवर्थ कितनी है?

Ans : संजू सैमसंग की नेटवर्थ 52 Crore INR.

Q : संजू सैमसन ODI अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

Ans : संजू सैमसन ने अपने ODI अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी 23 जुलाई 2021 को किया था.

Q : संजू सैमसन की आईपीएल इनकम कितनी है?

Ans : ₹ 80,000,000.

Q : संजू सैमसन के भाई का क्या नाम है?

Ans : शैली सैमसंग.

Q : संजू सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

Ans : T20 करियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 19 जुलाई 2015 को की थी.

Q : संजू सैमसन आईपीएल में किस टीम के कप्तान है?

Ans : राजस्थान रॉयल्स.

Q : संजू सैमसन आईपीएल में डेब्यू कब किया?

Ans : संजू सैमसन ने अपने करियर की सुरुआत 14 अप्रैल 2013 से की थी और उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के सामने खेला था.

Q : संजू सैमसंग के पिताजी का नाम क्या है?

Ans : विश्वनाथ सैमसन

Q : संजू सैमसंग का जन्म कब और कहां हुआ?

Ans : संजू सैमसंग का जन्म 11 नवंबर 1994 को तिरुवनंतपुरम, केरल. में हुआ था.

Q :संजू सैमसंग ने आईपीएल में total कितने रन बनाये?

Ans : 2861 रन बनाए हैं

Q : संजू सैमसंग ने total IPL मैच कितने खले?

Ans : 114 मैच खेले

Q : संजू सैमसंग ने आईपीएल में अभी तक कितने शतक लगा चुके है?

Ans : 3 शतक लगा चुके है

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment

WPL फ्री लाइव कैसे देखे 2023 TATA IPL 2023 के लिए BCCI ने जारी किये 5 नए नियम IPL 2023 Mini Auction: ऑटो-ड्राइवर के बेटे की ऑक्शन में खुल गई किस्मत जनिये कौन है IPL 2023 का सबसे महंगा प्लेयर कौन है
WPL फ्री लाइव कैसे देखे 2023 TATA IPL 2023 के लिए BCCI ने जारी किये 5 नए नियम IPL 2023 Mini Auction: ऑटो-ड्राइवर के बेटे की ऑक्शन में खुल गई किस्मत जनिये कौन है IPL 2023 का सबसे महंगा प्लेयर कौन है