Table of Contents
IPL 2022-सनराइज हैदराबाद का कप्तान कौन है :
आईपीएल 2022 की सुरुआत हो चुकी है अभी तक आईपीएल के 14 वे सीजन हो चुके है और इस बार आईपीएल 2022 में 2 नयी टीम भी शामिल हो गयी है आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में काफी फेर बदल किया गया है चाहे वो कप्तान हो ,कोच हो,या फिर कोई खिलाडी हो इस बार के आईपीएल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन सवाल ये है की आखिर सनराइज हैदराबाद का कप्तान कौन होगा, मेगा ऑक्शन काफी समय तक चलता रहता है और इस बात की पुष्टि नही हुयी है की सनराइज हैदराबाद टीम का कप्तान कौन होगा.
दोस्तों आईपीएल 2022 के इस मेगा ऑक्शन में दरअसल खिलाडियों का फेरबदल किया गया है पिछले सीजन आईपीएल में जिन 8 टीमो के कप्तान थे वो सभी कप्तान आईपीएल 2022 के लिए भी होंगे सनराइज हैदराबाद की ओर से 20 प्लेयर्स की लिस्ट सामने आई है जिसमे से फाइनल 11 प्लेयर्स को प्लेयिंग 11 में लिया जायेगा.
सनराइज हैदराबाद का कप्तान कौन है :
पिछले आईपीएल 2021 में केन विल्लियमसन ने कप्तानी की थी और उससे पहले 2020 के आईपीएल में डेविड वार्नर ने कप्तानी की थी लेकिन आईपीएल 2022 की हैदराबाद टीम की कप्तानी केन विल्लियमसन ही करते नजर आने वाले है पिछले सीज़न में SRH का भयानक अभियान विवादों से भी घिरा रहा, वार्नर को बीच में ही SRH कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया और विलियमसन ने उनसे बागडोर संभाली थी.
Sunrisers Hyderabad retained player :
- Kane Williamson (Rs 14 crore)
- Abdul Samad (Rs 4 crore)
- Umran Malik Rs (4 crore)
इन्हें भी पड़े :
SRH new squad (Sunrisers Hyderabad Target players list)
- kane williamson
- david miller
- abdul samad
- chris lynn
- umran malik
- rahmanullah gurbaz
- mitchell marsh
- virat singh
- khaleel ahmed
- glenn philips
- piyush chawla
- pet cummins
- jagadeesha suchith
- prasidh krishna
- avishek sharma
- adam zampa
- kedar jadhav
- siddharth kaul
- shahbaz nadeem
- basil thampi
इन्हें भी पड़े :