IPL 2023 की सभी टीमो की ब्रांड वैल्यू कितनी है| IPL 2023 ALL Teams Brand Value

हेल्लो दोस्तों आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हो रही है, आईपीएल मीडिया राइट्स के तहत 6.2 बिलयन डालर का इसकी नीलामी में इजाफा हुआ है खिलाडियों के महँगी कीमत में बिकने के चलते आईपीएल की वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है, आइये जानते हैं IPL 2023 की सभी टीमो की ब्रांड वैल्यू कितनी है..

Table of Contents

IPL 2023 की सभी टीमो की ब्रांड वैल्यू कितनी है

बता दें की (इंडियन प्रीमियर लीग) आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग है लेकिन क्या आपको इसकी ब्रांड वैल्यू का अंदाज़ा है आइये जानते आईपीएल 2023 में सभी टीमों की ब्रांड वैल्यू कितनी है ..

मुंबई इंडियन टीम की ब्रांड वैल्यू 9966 करोड़ रूपए है

अब तक की सबसे सफल टीम mumbai indians को 1.3 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान दिया गया है, आने वाले सीजन में यह संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि टीम ने तीन साल की अवधि के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी स्लाइस के साथ रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये कि स्पोंसर डील साइन की है

गुजरात टाइटन टीम की ब्रांड वैल्यू 6517 करोड़ रूपए है

आईपीएल सीजन 15 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटन कि वैल्यूएशन रैंकिंग में 10th नंबर per है|850 मिलियन डॉलर की फ्रेंचाइजी का प्रभुत्व सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है और इसका लक्ष्य आईपीएल 2023 में एक और शानदार साल होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ब्रांड वैल्यू 8816 करोड़ रूपए है

सीएसके अब तक की दूसरी सबसे सफल टीम है अभी तक चेन्नई 4 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है, सीएसके के पास $ 1.15 बिलियन का वैल्यूएशन है और फरवरी 2022 में 7600 करोड़ रुपये कि वैल्यू के साथ भारत का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गया है|

पंजाब किंग्स टीम की ब्रांड वैल्यू 7092 करोड़ रूपए है

अब तक पंजाब टीम के हाथों एक भी आईपीएल ट्राफी नहीं लगी है और शायद इसी वजह से प्रतीत होता है कि उनका मूल्यांकन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी में भी सबसे कम है। फोर्ब्स के अनुसार, $925 मिलियन कि वैल्यू के साथ , वे इस इस लिस्ट में सबसे निचे 9th पायदान पर है

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की ब्रांड वैल्यू 8433 करोड़ रूपए है

कोलकाता नाइटराइडर्स दो बार की आईपीएल चैंपियन है टीम ने वैल्यूएशन में काफी इजाफा हुआ है टीम ने अरब डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फोर्ब्स के 2022 कि एक रिपोर्ट्स अनुसार, केकेआर के पास $41.2 मिलियन का वैल्यूएशन है और शीर्ष पर $14.1 मिलियन की परिचालन आय है।

सनराइज हैदराबाद टीम की ब्रांड वैल्यू 7437 करोड़ रूपए है

सनराइज हैदराबाद 2016 कि आईपीएल चैंपियन रही थीं , सनराइज हैदराबाद कि वैल्यूएशन करिब 970 मिलियन डॉलर है। वे सन नेटवर्क लिमिटेड के साथ स्पोंसर डील में हैं और क्रमशः $31 मिलियन और $3.2 मिलियन की राजस्व और परिचालन आय की सूचना दी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की ब्रांड वैल्यू 8241 करोड़ रूपए है

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 में सबसे महंगी टीम रही थीआरपी-संजीव गोयनका समूह के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने अपने ओपनिंग के एक साल के अन्दर ही मूल्यांकन सूचि के शीर्ष आधे में जगह बना ली है। इस ग्रुप ने अक्टूबर 2021 में टीम को 7090 करोड़ रुपए में खरीदा था और वे आईपीएल के पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रहे थे।

राजस्थान रॉयल्स टीम की ब्रांड वैल्यू 7667 करोड़ रूपए है

RR एक बार आईपीएल ट्राफी हासिल करने मे सफल रही है राजस्थान रॉयल्स (RR) की वैल्यू $1 बिलियन है और ये इमर्जिंग मीडिया लिमिटेड के साथ स्पोंसर डील में हैं । इसकी परिचालन आय $6.6 मिलियन है और उन्होंने IPL 2022 से पहले अपने प्रमुख स्पोंसर बनने के लिए डॉलर इंडस्ट्रीज के साथ कुछ वर्षों के लिए स्पोंसरशिप साइन की थी|

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ब्रांड वैल्यू 7858 करोड़ रूपए है

सबसे ज्यादा फैन following वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), इतनी पॉपुलैरिटी होने के बाद भी , वैल्यूएशन रैंकिंग में काफी नीचे है। फ्रैंचाइज़ी का कुल वैल्यूएशन 7858 करोड़ रूपए है है और फोर्ब्स ने बताया कि उनकी आय और परिचालन आय 2022 में $36.4 मिलियन और $9.7 मिलियन थी।

दिल्ली कैपिटल्स टीम की ब्रांड वैल्यू 7935 करोड़ रूपए है

GMR ग्रुप और JSW ग्रुप के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की वैल्यू लगभग 1.035 अरब डॉलर है। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता बोल्ट ने मार्च 2022 में फ्रैंचाइजी के प्रमुख स्पोंसर बनने के लिए हस्ताक्षर किए थे।

अन्य पड़ें :

IPL 2023 Ticket Book कैसे करें

Jio Cinema पर IPL 2023 लाइव कैसे देखे

IPL 2023 सभी 10 टीमों की जर्सी हुई घोषित

Leave a Comment