Tilak Varma Biography in Hindi | तिलक वर्मा का जीवन परिचय

हेल्लो दोस्तों : Tilak Varma Biography in Hindi: इस आर्टिकल में तिलक वर्मा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको बताने वाले है जैसे तिलक वर्मा कौन है ,तिलक वर्मा कहा के रहने वाले है ,तिलक वर्मा की उम्र क्या है ,तिलक वर्मा की आईपीएल में एंट्री कैसे हुयी ,तिलक वर्मा के माता पिता का नाम क्या है ,तिलक वर्मा की पढाई क्या है ,तिलक वर्मा की जन्म तारीख क्या है ,तिलक वर्मा की नेटवर्थ क्या है ,तिलक वर्मा का बेटिंग स्टाइल क्या है तो चलिए जानते है (Tilak Varma Biography in Hindi) तिलक वर्मा का जीवन परिचय |

इन्हें भी पड़े :

Tilak Varma कौन है :

तिलक वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है तिलक वर्मा राइट हैंड बैट्समैन एवं राइट आर्म ऑफ ब्क बॉलर भी है तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में हुआ है और तिलक वर्मा हैदराबाद की लोकल टीम के एक अच्छे प्लेयर है जो वहा की टीम के लिए खेलते है तिलक वर्मा ने रणजी ट्रॉफी एवं सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी के साथ साथ विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया है |

तिलक वर्मा का जीवन परिचय

तिलक वर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडिया की तरफ से ओपनर बैट्समैन के तौर पर खेलते है उन्होंने 17 साल की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है और अच्छा प्रदर्सन के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाया है तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में दिल्ली के खिलाफ 22 रनों की शानदार पारी खेली |

तिलक वर्मा का परिवार एवं उनका जन्म

तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में हुआ है वह अभी 20 साल के है वह एक साधारण परिवार से आते है उनके माता के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू कोरोना महामारी में बहुत मुश्किल से घर का खर्चा चला पा रहे थे उनके पास इतने पैसे नहीं थे की वो तिलक को किसी क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिला पाए लेकिन तभी कोच सलाम बायश ने तिलक वर्मा को लेगाला क्रिकेट अकेडमी” में प्रैक्टिस के दौरान बैट बॉल और भी बाकि सामान के खर्चा उठाते हुए तैयारी कराई, तिलक वर्मा हमेशा से क्रिकेट खेलने के सौकीन रहे है और उनके परिवार वालो ने उन्हें सपोर्ट किया है

Tilak Varma Biography in Hindi

नाम तिलक वर्मा
पूरा नाम नम्बूरी ठाकुर तिलक वर्मा
जन्म08 नवंबर 2002
पिता का नाम नम्बूरी ठाकुर
उम्र 20 साल
जन्मस्थान हैदराबाद
माता का नाम
भाई/बहन का नाम
गर्लफ्रेंड का नाम
पेशा क्रिकेटर
भूमिकाआल राउंडर
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदायें हाथ स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर09
टीम हैदराबाद , इंडिया अंडर 19
आईपीएल टीममुंबई इंडियंस
आईपीएल फीस1.7 करोड़
कोच / मेंटरसलाम बायश
लम्बाई5 फुट 10 इंच (178 cm)
वजन65 kg
नेटवर्थ इनकम1.7 करोड़

तिलक वर्मा IPL में कैसे आये है

तिलक वर्मा ने अंडर 19 और अन्य अन्तराष्ट्रीय मैच खेले है और अच्छे प्रदर्सन के कारण वह क्रिकेट बोर्ड की नजर में आ गए और अच्छे प्रदर्सन के वजह से उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियन टीम फ्रैंचाइज़ी ने 1.7 करोड़ रूपए में खरीद लिया है तिलक वर्मा मुंबई इंडियन की तरफ से खलेते नजर आयेंगे

पिछले मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 15 बालो में 22 रन की एक शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके लगाये थे और 146.67 का स्ट्राइक रेट था |

FAQ : Tilak Varma Biography in Hindi

Q : Tilak Varma कौन है?

ANS : तिलक वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है जिसे आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियन ने 1.7 करोड़ रूपए में ख़रीदा है

Q : तिलक वर्मा का उम्र कितनी है?

ANS : तिलक वर्मा की उम्र अभी 20 साल है

Q : तिलक वर्मा किस टीम के लिए खेलते है?

ANS : तिलक वर्मा मुंबई इंडियन टीम के लिए खेलते है

Q : तिलक वर्मा कहा के रहने वाले?

ANS : तिलक वर्मा हैदराबाद के रहने वाले है

Q : तिलक वर्मा किस टीम के लिए खेल चुके है?

ANS : तिलक वर्मा अंडर 19 में खेल चुके है

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment