आईपीएल 2023 की टॉप 5 मजबूत टीमें|IPL 2023 Top 5 Strong Teams

दोस्तों आज हम आईपीएल के सीजन 16 की सबसे strongest टीम के उपर चर्चा करेंगे , जैसे जैसे आईपीएल की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे आईपीएल 2023 के लिए दर्शकों का उत्साह बढता जा रहा है , आइये जानते है आईपीएल 2023 की टॉप 5 मजबूत टीमें कौन सी है

आईपीएल 2023 की टॉप 5 मजबूत टीमें

मुंबई इंडियस : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियन 5 बार की चैम्पियन है , लेकिन पिचले दो वर्षों में टीम की परफोर्मेंस कुछ खास नही रही है| आईपीएल सीजन 16 के लिए हुए आईपीएल ऑक्शन में टीम ने बेहतरीन खिलाडियों को शामिल किया है जिसे देखकर यह कहने में संदेह नही होगा की इस साल मुंबई आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है | इस साल टीम के पास शानदार बोलिंग अटैक के साथ धाकड़ बल्लेबाज़ भी मौजूद है|

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी की आगुवाई वाली टीम सीएसके 4 बार की चैंपियन टीम है, लेकिन पिछले सीजन चेन्नई टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था|आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई ने 7 खिलाडियों को अपनी टीम ने शामिल किया है, अब टीम के पास एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ शानदार बोलिंग अटैक भीं है और टीम की कमान एम एस धोनी के हांथो में है जिसे देखकर यह कहना गलत नही होगा की इस बार चेनई आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है|

रॉयल चेलेंजेर्स बैंगलोर : इस वर्ष बैंगलोर आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक नज़र आ रही है, विगत वर्ष टीम रॉयल चेलेंजेर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुयी थी| इस साल टीम ने अपने squad में बेहतरीन खिलाडियों को शामिल कर मजबूत प्लेयिंग 11 तैयार कर ली है

सनराइजर्स हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला सीजन बहुत ही शर्मनाक रहा था लेकिन इस साल यह टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक नज़र आ रही है, बता दें की इस साल आईपीएल 2023 की नीलामी में सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू इसी टीम के पास थी और इन्होने अपने squad में बेहतरीन खिलाडी शामिल कर लिए है हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है ये टीम इस साल आईपीएल का ख़िताब आने नाम कर सकती है

गुजरात टाइटन : बता दें की गुजरात टाइटन ने आईपीएल 2022 की ट्राफी अपने नाम की थी, पिछले सीजन गुजरात की कप्तानी स्टार ALLROUNDER हार्दिक पंड्या ने की थी और आईपीएल 2023 के लिए वे ही गुजरात की कमान संभालेंगे|इस साल भी यह टीम आईपीएल 2023 के ख़िताब के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है

अन्य पड़े :

Leave a Comment