Umran Malik Biography in hindi | उमरान मलिक जीवन परिचय (जन्म स्थान, उम्र, जाति, करियर, आईपीएल करियर, पेशा, कोच, टीम, आईपीएल टीम, गर्लफ्रेंड

Umran Malik Biography in hindi | उमरान मलिक जीवन परिचय (जन्म स्थान, उम्र, जाति, करियर, आईपीएल करियर, पेशा, कोच, टीम, आईपीएल टीम, गर्लफ्रेंड (Umran Malik Biography in hindi, date of birth, birth place, age, caste, career, father name, mother name, profession, Coach, cricket team, ipl team, girlfriend, wife )

Umran Malik Biography in hindi

Umran Malik Biography in hindi : उमरान मलिक युवा और भारतीय क्रिकेटर है जिन्हें आपने हाल में आईपीएल के टीम सनराइज हैदराबाद में देखा होगा, वह एक फ़ास्ट गेंदबाज़ है जो अपनी बोलिंग के लिए जाने जाते है इनकी बोलिंग स्पीड 150 किमी/ घंटा प्रति रफ्तार से बाल फेकते है

और इन्होने आईपीएल में काफी विकेट भी चटकाए थे और कुछ मैच में रिकॉर्ड तोड़ विकेट भी लिए है जिसके कारण और सुर्खियों में आये है हर जगह चाहे वो सोशल मीडिया हो या पब्लिक प्लेस हो हर जगह इनकी ही चर्चा है येसा लग रहा है की उन्हें अब 2022 में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया जायेगा तो चलिए जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ तथ्य और सवालों के जवाब |

इन्हें भी पड़े :

उमरान मलिक जीवन परिचय :

Umran Malik Biography in hindi : उमरान मलिक पेशे से एक भारतीय क्रिकेट हैं, जो मुख्य रूप से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाते हैं, इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर में हुआ था, वर्तमान में यह घरेलू टीम जम्मू और कश्मीर तथा आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं बताया जाता है की उमरान मालिक आईपीएल के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अभी अभी उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज की उपलब्धि हासिल की है।

नामउमरान मलिक
उम्र22 साल (2021)
जन्म तिथि22 नवंबर 1999
पेशाभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
कोचरणधीर सिंह मिन्हास
भूमिकागेंदबाज
आईपीएल टीमसनराइजर्स हैदराबाद
जन्म स्थानजम्मू कश्मीर (श्रीनगर)
माता-पिताअब्दुल मलिक – माँ ज्ञात नहीं
भाई बहनएक बड़ी बहन और एक छोटा भाई
शिक्षादसवीं कक्षा ड्रॉप-आउट
कुल मूल्यINR 2.5 करोड़ ($330,000) (लगभग)
पत्नी और प्रेमिकाअविवाहित
राशिधनुराशि
ऊँचाई180 सेमी
बालों का रंगकाला
नेत्र रंगकाला
वजन74 किग्रा
राष्ट्रीयताभारतीय

उमरान मलिक का परिवार एवं जन्म :

Umran Malik Biography in hindi : उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक साधारण परिवार में हुआ। इनकी पिता जी का नाम अब्दुल मलिक है और वह फल और सब्जी का काम करते हैं 22 साल के उमरान मलिक के लिए आईपीएल तक का सफर इतना आसान नहीं था, उनके पिता बताते हैं कि अभ्यास के लिए उमरान मलिक रात में टेनिस बॉल से क्रिकेट क्रिकेट खेलने जाते थे |

उमरान मलिक का क्रिकेट सफ़र

बात करे उनके क्रिकेट सफ़र की तो उन्होंने 18 जनवरी 2021 को जम्मू और कश्मीर के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना t20 डेब्यू किया। वैसे हर क्रिकेट खिलाडी जैसा उन्हें भी क्रिकेट में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी वो हमेशा से एक बड़ा क्रिकेटर बनना चाहते थे और आज वो पूरी तरह से एक सफल क्रिकेटर के रूप में साबित हुए है उन्होंने अपना करियर टेनिस की बॉल से शुरू किया, फिर वह काफी प्रयास करते रहते थे

फिर वो आख़िरकार वो अपनी मेहनत के बदोलत 17 साल की उम्र में लेदर की बॉल से क्रिकेट खेला इसके बावजूद उमरान मलिक ने 17 फरवरी 2021 को जम्मू और कश्मीर की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की फिर उन्हें अंडर19 ट्रायल में सफल होने के बाद जम्मू कश्मीर टीम में चुना गया। फिर हर जगह अच्छे प्रदर्सन के कारण उमरान मलिक ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

उमरान मलिक का क्रिकेट करियर

  • सबसे पहले उमरान मलिक ने अंडर 19, अंडर 23, मुस्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अपने करियर की सुरुआत की है |
  • फिर उन्होंने जम्मू के खेली गयी मुस्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।जो उनके लिए उस समय एक बड़ी उपलब्धि थी |
  • फिर उमरान मालिक के कोच अब्दुल समद ने 2018 में उन्होंने प्रोफेशनल प्रैक्टिस की ट्रेनिंग दी |
  • अब्दुल समद जम्मू कश्मीर के एक युवा क्रिकेटर हैं जो इस समय आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। अब आप समझ गए अब्दुल समद कौन है |
  • इसके बाद उमरान मालिक पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान से भी सीखते रहे है |

उमरान मलिक का लव अफेयर

उमरान मालिक की फ़िलहाल कोई भी लव अफेयर के बारे में सुनने नहीं मिला है लेकिन उमरान मालिक सुर्खियों में आते ही कुछ दिनों बाद कंही ना कंही लव अफेयर में पड़ने वाले है लेकिन अभी किसके साथ रिलेशनशिप में है कोई आईडिया नहीं है चुकी आईपीएल से पापुलर होने के बाद कंही न कंही लव अफेयर में आने की उम्मीद है |

उमरान मलिक का वैवाहिक जीवन

Umran Malik Biography in hindi : उमरान मलिक अभी अविवाहित हैं| उमरान मालिक अपने करियर को लेकर इस समय अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान लगाए हुए हैं चुकी अभी 22 साल के ही है इसलिए वो अभी क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे है और वह बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहते है और अपना परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहते है |

उमरान मलिक का आईपीएल करियर

उमरान के अच्छे प्रदर्सन के कारण उन्हें 2021 इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा उमरान मालिक को टीम में शामिल किया गया। मतलब 2021 में उनकी करियर की शुरूआत आईपीएल से हुई सन राइजर हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा था | और टी उन्हें नटराजन के बदले टीम में शामिल किया गया है। क्योंकि नटराजन कोविड पॉजिटीव पाए गए। हालांकि उमरान मलिक को 2021 आईपीएल सीजन में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने जो भी मैच खेला उसमे उन्होंने प्रदर्सन से लोगो के दिल जीत लिए

दोबारा 2022 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए फिर उन्होंने इस आईपीएल में अपना करियर ही बदल दिए उन्होंने 2022 के इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल t20 क्रिकेट में 5 विकेट झटके जिसके कारण इन्हें भविष्य का सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में देखा जाने लगा है। वर्तमान में इन्होंने अपनी लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी पाई है।

उमरान मलिक से जुड़े कुछ फैक्ट :

  • उमरान मालिक 157 किमी/घंटा की स्पीड की गेंदबाजी करने वाले आईपीएल के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने।
  • उससे पहले 2021 के आईपीएल सीजन में सबसे तेज डिलीवरी (152.95 किमी प्रति घंटे) की थी
  • लॉकी फर्ग्यूसन और एनरिक नॉर्टजे के बाद तीसरा पेसमेकर आईपीएल 2021 में 151 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुचने का रिकॉर्ड
  • परवेज रसूल, रसिख सलाम और अब्दुल समद के बाद आईपीएल में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के चौथे क्रिकेटर है।
  • आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने 9 मुकाबलों में 19.13 के एवरेज से 15 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है

FAQ : उमरान मलिक से जुड़े कुछ सवालो के जवाब

Q : उमरान मलिक कौन है?

Ans : उमरान मलिक भारतीय क्रिकेटर है जो अपनी तेज़ बोलिंग के लिए जाने जाते है |

Q : उमरान मलिक की वाइफ का नाम क्या है?

Ans : उमरान मलिक अभी अविवाहित है |

Q : उमरान मलिक आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते है?

Ans : सनराइज हैदराबाद के लिए खेलते है |

Q : उमरान मलिक की उम्र क्या है?

Ans : 22 साल

Q :उमरान मलिक के पिता क्या करते है?

Ans : उमरान मलिक के पिता फल और सब्जी का काम करते हैं

Q : उमरान मलिक को आईपीएल 2022 में कितने में ख़रीदा था?

Ans : सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

Q : उमरान मलिक कहा के रहने वाले है?

Ans : उमरान मलिक जम्मू के रहने वाले

इन्हें भी पड़े :

आयुष बडोनी का जीवन परिचय

Leave a Comment