दोस्तों आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसम्बर 2022 को संपन्न हो गयी है इस मिनी नीलामी में बहुत से विदेशी खिलाडी बहुत मंहगे बिक चुके है
आईपीएल 2023 का सबसे महंगा खिलाडी कौनसा है आपके मन में जरुर आया होगा लेकिन kya आपको पता है आईपीएल 2023 का सबसे महंगा प्लेयर कौनसा है
सैम कुरेन (sam curren) आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके है ,वह 18.50 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कीमत पर पंजाब किंग्स में शामिल हो गए है
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी से पहले सैम क्यूरन का नाम था इनके नाम के पीछे काफी चर्चा चल रही थी की sam curren आईपीएल के मिनी नीलामी में सबसे महंगे खिलाडी साबित होने वाले है
सैम कुर्रन पंजाब किंग्स में शामिल हो गए है जिन्हें इंग्लिश ऑलराउंडर को हासिल करने के लिए 18.50 करोड़ रुपये खर्च किए है,
इस नीलामी में वह रिकॉर्ड तोड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे, हालांकि कैमरन ग्रीन ने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
सैम कुरेन (sam curren) की बात करे तो जहा तक आईपीएल के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए है