IPL 2023 Mini Auction: ऑटो-ड्राइवर के बेटे की ऑक्शन में खुल गई किस्मत, दिल्ली कैपिटल्स ने लुटा दिए करोड़ों रुपये 

बिहार के गोपालगंज में जन्मे मुकेश कुमार का जीवन की जिंदगी संघर्षों से भरी रही

मुकेश के पिता ऑटो चलाते थे जिनका पिछले साल निधन हो गया. वह आर्मी में जाना चाहते थे. इसके लिए तीन बार कोशिश की लेकिन फेल हो गए

फ्रेंचाइजी ने युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी मौके दिए. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं मुकेश कुमार. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले इस तेज गेंदबाज को करोड़ों रुपये खर्च कर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

अब आईपीएल में उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गए.  उन्हें कोच्चि में मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था लेकिन वह अपने बेस प्राइस से करीब 28 गुना ज्यादा कीमत में बिके

मुकेश कोलकाता जाकर क्रिकेट खेलने लगे. वह प्राइवेट क्लबों के लिए खेलने के लिए पैसे लेते थे. एर रिपोर्ट में कहा गया है कि वह एक मैच खेलकर 500 रुपये कमा लेते थे

उन्होंने 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल्स में हिस्सा लिया. कोच रानादेब बोस ने उनकी प्रतिभा को पहचाना

बोस के कहने पर ही उन्हें ईडन गार्डन्स में एक कमरा मिल गया जहां वह रहने लगे. 2015 में मुकेश ने बंगाल के लिए डेब्यू किया.