जी हाँ TATA IPL 2023 के लिए BCCI ने जारी किये 5 नए नियम, तो आखिर क्या क्या बदलाव हुए हैं आइये जानते हैं
आईपीएल 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने कुल पांच नए rules लागू किये हैं,
1. IMPACT PLAYER RULE : आईपीएल के इतिहास में BCCI ने पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू कर दिया है जिसके तहत अब सभी टीमों के कप्तानों को मैच से पहले ना सिर्फ अपनी प्लेयिंग इलेवन बल्कि उसके साथ चार substitute खिलाडी भी घोषित करने होंगे
2. 90 SECOND RULE : आईपीएल 2023 के लिए BCCI ने 90 सेकंड रुल जरी किया है जिसके तहत एक बल्लेबाज आउट होता है तो अगले बल्लेबाज़ को 90 सेकंड के अन्दर मैदान में आना होगा
3. MANKADING NEW RULE : मैच के दौरान MANKADING के द्वारा आउट करना हमेशा चर्चा में रहा हैं लेकिन आईपीएल 2023 के लिए BCCI ने इसमें परिवर्तन कर दिया है,
4. HOME / AWAY FORMAT : इस फॉर्मेट में आईपीएल आखिरी बार साल 2019 में खेला गया था इस साल भी आईपीएल होम\अवे फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा
5. ब्राडकास्टिंग राईट : आईपीएल के ब्राडकास्टिंग राईट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के पास है याने की आप स्टार स्पोर्ट चैनल पर आईपीएल लाइव देख सकते हैं लेकिन डिस्नी hotstar पर आप अपने स्मार्टफोन में आईपीएल लाइव नही देख पाएंगे