इस साल 2023 में पहली बार विमेंस आईपीएल खेला जायेगा, जी हाँ जिसे BCCI द्वारा विमेंस प्रीमियर लीग का नाम दिया गया है|संभावना है की WPL 2023 मार्च में शुरू होगा जिसमे कुल 5 टीमें विमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगी तो आइये जानते हैं विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन कब और कहाँ होगा और आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते है..
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए अभी तक लगभग 409 महिला खिलाडियों ने अपना नाम रजिस्टर करवा लिया है, WPL 2023 का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा, जिसमे सभी 5 टीम अपने squad में अधिकतम 18 और न्यून्तम 15 खिलाडी शामिल कर सकती हैं
Women’s IPL Auction 2023 Date, Time and Live Streaming Details
Timing : 13 February 2.30 PM
Venue : JIO WORLD CONVENTION CENTRE in MUMBAI
Live Streaming : VIACOM18, JIO CINEMA
सभी 5 टीमों की पर्स वैल्यू
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए सभी 5 टीमों की पर्स वैल्यू 12 – 12 करोड़ रूपये है|इस लीग के लिए लगभग 409 महिला खिलाडियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है, लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में सिर्फ 90 खिलाडी ही बिकेंगे|जिसमे से एक टीम अपने squad में अधिकतम 18 और न्यून्तम 15 खिलाडी शामिल कर सकती हैं |
WPL Auction 2023 लाइव कैसे देखें
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के ब्राडकास्टिंग राईट VIACOM 18 ने 951 करोड़ रूपये में में खरीद लिया है, ऐसे में आप अपने टीवी में SPORTS18 चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं | यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन में लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप jio सिनेमा APP पर देख सकते हैं |
अन्य पड़ें :