महिला टी20 विश्व कप लाइव कैसे देखें 2023 : हेल्लो फ्रेंड्स आपको बता दें की महिला टी 20 विश्वकप 10 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है, टुर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जायेंगे जो की 27 दिनों तक चलेगा |इस टी 20 विश्वकप के लिए सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है , जिसमे प्रत्येक टीम को 4 – 4 मैच खेलने होंगे | दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होंगी एवं क्वालिफाइड टीमों के बिच फाइनल के लिए जंग होगी, आइये जानते है महिला टी 20 विश्वकप लाइव कैसे देखे …
Table of Contents
महिला टी20 विश्व कप लाइव कैसे देखें 2023
बता दे की यह महिला टी 20 विश्वकप का 8वा सीजन होगा|ऑस्ट्रेलिया अभी तक की सबसे सफल टीम है जिसने 5 बार women’s T20 world cup अपने नाम किया है, तो वहीँ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ने इसे एक एक बार इसे अपने नाम किया है | भारत अभी तक इस टी 20 वर्ल्डकप को जितने में नाकाम रहा है
how to watch women’s t20 world cup live
आइसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग चैनलों पर किया जायेगा, 10 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआअत हो रही है| यदि आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर इन मुकाबलों को देखना चाहते हैं तोह आप disney + hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर इन मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं , बता दे की भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा जो की लगभग शाम 6.30 बजे से शुरू होगा
यदि आप फ्री में मैच का लुत्फ़ उठाना कहते है तो आप Facebook पर भी देख सकते हैं अन्यथा पिकाशो , stream india, pikashow, jio tv, orev tv जैसे कुछ थर्ड पार्टी एप्लीकेशन पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं |
फ्री में किसी भी मैच देखने वाले थर्ड पार्टी एप्स
stream india,
pikashow,
orev tv
Women’s T20 World Cup 2023 DD SPORTS कैसे देखे
दोस्तों डी डी स्पोर्ट्स एक दूरदर्शन टीवी चैनल है जिसमें आप महिला टी 20 विश्वकप के सभी मुकाबले देख सकते हैं, इस चैनल पर आप भारतीय टीम के सभी मुकाबले देख सकते हैं वोह भी बिलकुल फ्री में , DD Sports का ऑफिसियल एप्प भी जिसकी मदद से हम मैच का लाइव प्रसारण देख सकते है , इसके लिए आपको अपने मोबाइल में फ्री दिश टीवी एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा|
विमेंस टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मुकाबले
- 12 फरवरी …भारत बनाम पाकिस्तान, केपटाउन
- 15 फरवरी …भारत बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिज़ाबेथ
- 20 फरवरी …भारत बनाम आयरलैंड, पोर्ट एलिज़ाबेथ
अन्य पड़ें :